अपने गार्डन से ब्लैक फ्लाइस को दूर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
अगर एक बार ब्लैक फ्लाइस गार्डन में घुस जाएं तो ये सिर्फ फूलों को ही नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि ये पौधे की पत्तियों और जड़ को भी नुकसान पहुंचाने लगती हैं। वहीं, अगर समय रहते इनको पौधों से दूर करने के लिए कुछ न किया जाए तो ये पूरे गार्डन को बहुत ज्यादा खराब कर सकती हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने गार्डन को ब्लैक फ्लाइस से बचा सकते हैं।
लौंग के पानी का करें इस्तेमाल
गार्डन से ब्लैक फ्लाइस को दूर करने के लिए लौंग के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक बर्तन में दो गिलास पानी भरें और इसमें 25-30 लौंग डालकर 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रखें कि पानी धूप में नहीं रखना है, बल्कि घर के अंदर किसी छांव वाली जगह पर रखना है। जब 24 घंटे पूरे हो जाए तो पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर पेड़-पौधों पर इसका छिड़काव करें।
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई घरेलू कामों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में गार्डन से ब्लैक फ्लाइस को दूर करने का काम भी शामिल है। इसके लिए पौधों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इससे पौधों पर ब्लैक फ्लाइस के साथ-साथ अन्य कीड़े-मकोड़े भी नहीं बैठेंगे और पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा। आप पौधों से ब्लैक फ्लाइस को दूर रखने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।
केरोसिन तेल आएगा काम
केरोसिन तेल बहुत प्रभावी ढंग से गार्डन से ब्लैक फ्लाइस को दूर कर सकता है। इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप केरोसिन तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और ब्लैक फ्लाइस वाले पौधे पर इसका छिड़काव करें। ध्यान रखें कि मिश्रण का छिड़काव पौधे के हर उस हिस्से पर करना है, जहां ब्लैक फ्लाइस है। यकीनन इसे बहुत जल्द ही ये दूर होने लगेंगी।
सफेद सिरका भी है प्रभावी
अगर आपके गार्डन में ब्लैक फ्लाइस घुस गई हैं तो उन्हें हमेशा के लिए पौधों से दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव पौधों पर अच्छे से करें। सिरके की तेज गंध से ब्लैक फ्लाइस कुछ ही मिनट में पौधों से दूर हो जाएंगी और उन पर वापस नहीं बैठेंगी।