घर के गार्डन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आसानी से उगाएं ये पांच पौधे
क्या है खबर?
अगर आपको गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक है तो आपको घर में फूलों वाले पौधे लगाने चाहिए जो न सिर्फ आपके शौक को पूरा करेगें, बल्कि आपके घर को खूबसूरत भी बनाएंगे।
ऐसे कई फूलों वाले पौधे हैं, जिनको आप घर में बड़ी ही आसानी से लगाकर घर को खूबसूरत बना सकते हैं।
आज हम आपको पांच ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी गार्डनिंग करना आपके लिए आसान होगा।
आइए जानें।
#1
सूरजमूखी
आमतौर पर आपने सूरजमूखी के फूलों को खेतों में खिल-खिलाते हुए देखा होगा लेकिन इस खूबसूरत फूल के पौधे को आप अपने घर में एक गमले में भी उगा सकते हैं।
इस पौधे को उगाने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई के बीच होता है। इस पौधे के बीज को बोने के लिए अप्रैल सबसे अच्छा महीना होता है।
सिर्फ इसे तीन इंच के गमले में आप इस खूबसूरत पौधे को आसानी से बो सकते हैं।
#2
डहलिया
इस फूल वाले पौधे पर नीले रंग को छोड़कर बाकी सभी रंग के फूल उगते हैं।
इस पौधे की लंबाई ढाई से तीन मीटर होती है, जिसको घरों की सजावट के लिए या गार्डन को सुंदर बनाने के लिए गर्मियों में आसानी से उगाया जा सकता है।
बस इसे घर में उगाते समय ध्यान रखें कि इन्हें तेज सूरज की रौशनी में न रखें। साथ ही नियमित तौर पर थोड़ा-थोड़ा पानी डालना सुनिश्चित करें।
#3
सदाफूली
सदाफूली फूल के पौधे को आप किसी भी मौसम में आसानी से उगा सकते हैं।
गर्मियों में तो इस पौधे की सिंचाई करते रहने से फूल अधिक मात्रा में खिलते हैं। इस फूल के पौधे को घर के गार्डन या गमलों में लगाकर कहीं पर भी रखा जा सकता है।
यह पौधा कई औषझीय गुणों से समृद्ध भी होता है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल कई करह की शारीरिक समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा सकता है।
#4
गुड़हल
गुड़हल एक ऐसा पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई चीजों जैसे चाय, कागज और औषधियों आदि के लिए किया जा सकता है। इस पौधे का इस्तेमाल करके त्वचा और बाल संबंधी समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है।
इस पौधे को भी किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है लेकिन गर्मियों में इसको उगाना सही समय है।
बस इसे घर में उगाते समय ध्यान रखें कि इन्हें तेज सूरज की रोशनी में न रखें।
#5
कनेर
इस फूल के पौधे को ओलियंडर नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे पर फूल सिर्फ गर्मियों में ही खिलते हैं। इस पौधे की पत्तियों और फूलों का इस्तेमाल औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है।
गर्मियों में इस पौधे को लगाना सबसे अच्छा है। इस पौधे की खासियत यह है कि इसको किसी भी तरह की देखभाल की जरूरत नहीं होती है।
इस वजह से इस पौधे को घर में उगाना आसान है।