स्वस्थ और मुलायम त्वचा पाने के लिए बनाएं दूध के फेस पैक, ऐसे करें इस्तेमाल
दूध कई ऐसे पोषक गुणों से समृद्ध होता है और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। इसी वजह से ज्यादातर लोगों की डाइट में दूध खासतौर से शामिल होता है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। आज हम आपको दूध से ऐसे ही कुछ फेस पैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप स्वस्थ और मुलायम त्वचा पा सकते हैं।
कच्चे दूध और बादाम का फेस पैक
सामग्री: दो बड़ी चम्मच कच्चा दूध और एक बड़ी चम्मच बादाम का पाउडर। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले आप एक कटोरी में इन दोनों सामग्रियों को डालकर तब तक मिलाएं जब तक कि इनका गाढ़ा और सॉफ्ट पेस्ट न बन जाए। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15-20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
दूध पाउडर और चंदन का फेस पैक
सामग्री: एक चम्मच दूध का पाउडर, एक चम्मच चंदन का पाउडर और डेढ़ चम्मच गुलाब जल। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को साफ चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब आपको लगे कि फेस पैक अच्छे से सुख चुका है तो ठंडे पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।
दूध और अनार का फेस पैक
सामग्री: एक बड़ी चम्मच अनार के दाने और दो चम्मच दूध। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले अनार के दानों को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें और फिर इन्हें एक कटोरी में दूध के साथ अच्छे से मिला लें। अब ब्रश की मदद से इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद त्वचा को ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें।
पके पपीते, दूध और शहद का फेसपैक
सामग्री: दो चम्मच दूध, एक कप कटा पपीता (पका हुआ) और एक चम्मच शहद। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले पपीते को बारीकी से कद्दूकस कर लें और फिर इसे एक कटोरी में दूध और शहद के साथ अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिए से पोंछ लें। अंत में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।