
नाखूनों के संक्रमण से निजात के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
क्या है खबर?
बारिश का मौसम जितना आनंदमय होता है, उतना ही कष्टदायक भी क्योंकि यह अपने साथ कई बीमारियों और संक्रमणों को भी लेकर आता है। इन्हीं में शामिल है नेल फंगस जो हाथ-पैर के नाखूनों को अपनी चपेट में लेती है।
इस संक्रमण में नाखूनों के आसपास सूजन या मवाद पड़ जाता है और असहनीय दर्द होता है। हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इस संक्रमण से निजात पा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
#1
टी-ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
टी-ट्री ऑयल एक तरह का हर्बल ऑयल होता है जिसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं और इसलिए यह नेल फंगस से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
इसके लिए एक कटोरी में टी-ट्री ऑयल लेकर इसमें नारियल के तेल या ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को रूई की सहायता से प्रभावित नाखूनों पर लगाएं।
10 मिनट बाद टूथब्रश से प्रभावित नाखूनों पर हल्के से स्क्रब करके उन्हें पानी से धो लें।
#2
एप्पल साइडर विनेगर से मिलेगा बेहतरीन परिणाम
एप्पल साइडर विनेगर एसिटिक एसिड और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है जो नाखूनों के संक्रमण को जल्द दूर करने में मदद कर सकते हैं।
अगर आपके नाखूनों में यह संक्रमण हुआ है तो एक कटोरी में पानी और एप्पल साइडर वेनिगर बराबर मात्रा में लेकर उन्हें अच्छे से मिलाएं।
फिर प्रभावित नाखूनों को इस मिश्रण में कुछ देर के लिए भिगोकर रखें। ऐसा रोजाना करने से नाखूनों में हुआ संक्रमण जल्दी ठीक हो जाएगा।
#3
नींबू का रस भी नहीं है किसी से कम
नींबू का रस स्वाद में खट्टा होने के साथ-साथ एंटीबैक्टेरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भी समृद्ध होता है और ये नाखूनों के संक्रमण से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
हालांकि इसका इस्तेमाल करने पर शुरुआत में थोड़ा दर्द हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे रस सूखेगा वैसे-वैसे आपके नाखूनों का संक्रमण भी ठीक होता जाएगा।
दिन में तीन से चार बार और तीन दिन ऐसा करने से आपके नाखूनों में हुआ संक्रमण जल्द दूर हो जाएगा।
#4
लहसुन का तेल बन सकता है रामबाण इलाज
इस समस्या से छुटकारा दिलाने में लहसुन के तेल का इस्तेमाल भी कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं।
इसे नाखूनों के इर्द-गिर्द लगाने से न सिर्फ संक्रमण ठीक हो जाता है, बल्कि संक्रमण के बैक्टीरिया फिर से नहीं पनपते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में लहसुन का रस निकाल कर इसमें थोड़ा सा व्हाइट वेनिगर अच्छे से मिलाएं। फिर इसे नाखूनों के पास लगाएं। 10-20 मिनट के बाद नाखूनों को पानी से धोएं।