खराब होती क्रॉकरी को इन टिप्स की मदद से करें साफ, लगेंगी नई जैसी
क्या है खबर?
हर भारतीय घर में मेहमान की बहुत आवभगत की जाती है और उनके लिए लोग अपने आम दिनों के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि खासतौर पर क्रॉकरी इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में बेहद जरूरी है मेहमानों के आगे परोसे जाने वाले खाने के बर्तन साफ-सुथरे हों। अगर आपकी क्रॉकरी थोड़ी सी भी खराब हो रही है तो आप इन टिप्स की मदद से उनको नए जैसा बनाकर रख सकते हैं।
#1
नमक और सिरके का करें इस्तेमाल
क्रॉकरी को चमकाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में पानी लेकर इसमें एक कप सिरका और एक कप नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
अब इसमें क्रॉकरी सेट की प्लेट या कटोरी आदि को सावधानी से रखें और करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद सभी बर्तनों को बाहर निकालें और ठंडे पानी से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से सुखाएं।
#2
बेकिंग सोडा दिखाएगा अपना कमाल
इस काम में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरे में एक कप पानी और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
अब एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बर्तनों के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। करीब आधे घंटे के लिए बर्तनों को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से क्रॉकरी को धो दें।
#3
नींबू के रस का भी इस्तेमाल करके देखें
नींबू का रस न सिर्फ स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने बल्कि क्रॉकरी को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए एक कटोरी पानी में एक बड़ी चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण को दाग-धब्बे वाले स्थान पर सॉफ्ट-ब्रिसल्ड वाले ब्रश की मदद से लगाएं।
करीब 25 मिनट के लिए बर्तनों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर सादे पानी से उन्हें धो दें। फिर एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से उन्हें सुखाएं।
#4
गर्म पानी आएगा आपके काम
अगर आपके पास क्रॉकरी को साफ करने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में आप महज गर्म पानी की मदद से भी अपनी खराब क्रॉकरी को बेहद आसानी से चमका सकते हैं।
इसके लिए गर्म पानी की बाल्टी में खराब क्रॉकरी को सावधानी से रखें और 30 मिनट तक प्रतीक्षा करें। इतने समय में गर्म पानी दाग को ढीला कर देगा।
पानी ठंडा हो जाने के बाद क्रॉकरी निकाल लें और एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से थपथपाकर सुखा लें।