हाल ही में बनवाया है टैटू तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत
शरीर पर टैटू बनवाना फैशन का एक हिस्सा बन चुका है। तरह-तरह की डिजाइन्स वाले ये टैटू देखने में तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हें बनवाने के बाद कई तरह की सावधनियां बरतनी पड़ती हैं। हालांकि बहुत से लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और इस कारण उन्हें त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिनका टैटू बनवाने के बाद ध्यान रखना चाहिए।
न करें साबुन का इस्तेमाल
नहाने के दौरान हर कोई साबुन का इस्तेमाल करता है, लेकिन अगर आपने अभी हाल ही में टैटू बनवाया है तो टैटू वाली जगह पर साबुन का इस्तेमाल करने से बचें। साबुन में केमिकल्स मौजूद होते हैं जो टैटू वाली त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल, टैटू बनने के बाद कुछ समय के लिए त्वचा कोमल हो जाती है और इससे केमिकल्स के संपर्क में आकर त्वचा संबंधी समस्या का खतरा हो सकता है।
धूप से बचाव है जरूरी
टैटू बनवाने के कुछ दिनों तक घर से बाहर न निकलने की कोशिश करें या फिर टैटू वाली त्वचा को अच्छे से ढक कर ही घर से बाहर निकलें। दरअसल, सूरज की किरणें काफी तेज होती हैं जो टैटू वाली त्वचा को जला भी सकती हैं। इसलिए जब भी बाहर निकलें तो टैटू को किसी कोमल कपड़े से पूरी तरह से ढक लें या धूप में अधिक समय तक न रूकें। ऐसा करने से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।
टैटू वाली त्वचा को पानी से भी रखें दूर
टैटू बनवाने के कुछ दिनों बाद तक न सिर्फ टैटू वाले हिस्से में दर्द होता है, बल्कि वहां से हल्का-हल्का खून भी निकलने लगता है। इसलिए आपको टैटू वाले हिस्से पर पानी डालने से बचाना चाहिए क्योंकि पानी के कारण स्किन एलर्जी का खतरा रहता है। अगर पानी लग भी जाता है तो रूई के टुकड़े या किसी कोमल कपड़े से उस पानी को हल्के हाथों से साफ करें।
ज्यादा दर्द को भूल से भी न करें नजरअंदाज
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि टैटू बनवाने के बाद हल्का दर्द या फिर खून निकलना आम बात है, लेकिन अगर यही दर्द असहनीय होता जाए या फिर टैटू वाली त्वचा के आस-पास सूजन आने लगे तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द वाली जगह पर किसी भी तरह की क्रीम या पाउडर लगाने से बचें और डॉक्टर से पूछ कर ही किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करें।