त्वचा की देखभाल के लिए घर पर बनाएं ये फेस मास्क, चेहरा रहेगा ठंडा और हाइड्रेटेड
गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना आसान नहीं होता है क्योंकि ऐसे मौसम में अकसर त्वचा पर जलन, टैनिंग, दाग-धब्बे और बहुत-सी समस्याएं होती हैं। ऐसे में बस मन करता है कि किसी भी तरह त्वचा ठंडी रहे और पसीना कम आए। इसके लिए आज हम आपको घर पर ही ऐसे फेस मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ठंडी और हाइड्रेटेड रहेगी।
दही और एलोवेरा का फेस मास्क
दही और एलोवेरा दोनों ही बेहतरीन कूलिंग एजेंट हैं। इसे बनाने के लिए 4 बड़ी चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच दही को एक साथ मिलाएं। अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें। एलोवेरा आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा में निखार आ सकता है।
ग्रीन टी और पुदीना का फेस मास्क
ग्रीन टी में कई एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो सूजन से लड़ने में मदद करते हैं और पुदीने की पत्तियां त्वचा को ठंडक पहुंचाती हैं। इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी बना लें और फिर इसे ठंडा होने दें। अब कुछ ताजी पुदीने की पत्तियों को पीसकर चाय में मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर करीब 15 मिनट के लिए बाद ठंडे पानी से धो लें।
खीरे और नींबू के रस का फेस मास्क
सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब एक कटोरी में करीब 3 बड़ी चम्मच खीरे का रस डालें और फिर उसमें 1 बड़ी चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं। अब इसे कॉटन बॉल से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब यह मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को धो लें। चमकदार और हाइड्रेटिंग त्वचा के लिए इस फेस मास्क को रोजाना लगाएं। स्किन केयर रूटीन में खीरे का इन तरीकों से भी शामिल करें।
तरबूज और शहद का फेस मास्क
इसे बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज के कुछ टुकड़ों को अच्छे से मैश कर लें। अब इसे थोड़े-से शहद के साथ मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे अपने चेहरे की मालिश करके इसे ठंडे पानी से धो लें। यह शुष्क त्वचा वाले लोगों के लिए एक बढ़िया फेस मास्क है। बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।
हल्दी, पुदीना और गुलाब जल का फेस मास्क
इस फेस मास्क बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों पीसकर उसमें गुलाब जल और थोड़ी-सी हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 10 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें। पुदीना कूलिंग एजेंट के रूप में काम करता है, जबकि हल्दी पाउडर मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इस कारण इसके इस्तेमाल से आप ऊर्जावान और तरोताजा महसूस कर सकेंगे।