मैकडॉनल्ड्स के कुछ रेस्टोरेंट के बर्गर से टमाटर गायब, कंपनी ने बताई यह वजह
क्या है खबर?
देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है। इसका असर आम लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ा है क्योंकि वे इतने महंगे टमाटर खरीदने में असमर्थ हैं।
लोगों के साथ-साथ टमाटर के आसमान छू रहे भाव का असर रेस्टोरेंट्स पर भी देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैकडॉनल्ड्स ने अपने कुछ रेस्टोरेंट के बर्गर से टमाटर हटा दिए हैं।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
मैकडॉनल्ड्स ने क्या कहा?
मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है।
इसमें उसने बताया है कि कई प्रयासों के बावजूद वह पर्याप्त मात्रा में अच्छी क्वालिटी के टमाटर प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। इस वजह से वह अपने मेन्यू से टमाटर हटा रही है।
हालांकि, ऐसा सिर्फ उन रेस्टोरेंट में हो रहा है, जहां पर उन्हें उनके मुताबिक क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।
जानकारी
मात्र 10-15% रेस्टोरेंट में नहीं परोसे जाएंगे टमाटर वाले बर्गर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सिर्फ ऐसे 10-15 प्रतिशत रेस्टोरेंट में बर्गर में टमाटर नहीं परोस रही है, जहां पर उन्हें अच्छे टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।
ऐसे रेस्टोरेंट से ऑनलाइन बर्गर ऑर्डर करने पर भी बगैर टमाटर वाले बर्गर ही डिलीवर किए जा रहे हैं।
फिलहाल कंपनी ने इस स्थिति को अस्थायी बताते हुए उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह टमाटरों की कमी को जल्द दूर करेंगी और अपने मेन्यू में दोबारा टमाटरों को शामिल करेगी।
बयान
कंपनी के प्रवक्ता ने क्या कहा?
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह से मेन्यू से टमाटर नहीं हटाया गया है। इसे सिर्फ इसलिए हटाया गया है क्योंकि हम क्वालिटी पर अधिक ध्यान देते हैं और इस समय कुछ जगहों पर मौसमी फसल संबंधी समस्याओं के कारण हमें क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र के रेस्टोरेंट्स में हमें पर्याप्त मात्रा में टमाटर मिल रहे हैं, इसलिए हमने वहां के मेन्यू से टमाटरों को नहीं हटाया है।"
जानकारी
क्यों बढ़ी टमाटर की कीमतें?
टमाटर के कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं।
कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इससे पहले भीषण गर्मी के वजह से टमाटर के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई थी।
इससे उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में टमाटर का उत्पादन कम हुआ है। इसके कारण पड़ोसी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
इस वजह से अचानक टमाटर के दाम बढ़े हैं।