गर्मियों के दौरान इस तरह से करें मेकअप, नहीं होगा जल्दी खराब
गर्मियों के दौरान सिर्फ स्किन केयर रूटीन ही नहीं, बल्कि मेकअप रूटीन में बदलाव करना भी जरूरी हो जाता है। दरअसल, गर्मी के मौसम में पसीने के कारण मेकअप खराब होने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में मेकअप उत्पादों का चयन और उन्हें लगाने का तरीका सही होना बहुत जरूरी है। आइए आज हम आपके साथ गर्मियों के लिए 5 मेकअप टिप्स साझा करते हैं ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक ठीक रहे।
सबसे पहले तैयार करें अपना चेहरा
मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए त्वचा को अच्छी तरह से तैयार करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए माइल्ड ऑयल फ्री क्लींजर से अपना चेहरा साफ करें। उसके बाद चेहरे की सूजन को कम करने और रोमछिद्रों को छोटा करने के लिए चेहरे पर 15 मिनट के लिए बर्फ के टुकड़े से मसाज करें। अब त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे पर मैट फिनिश प्राइमर लगाएं।
फाउंडेशन की जगह BB क्रीम से बनाएं मेकअप बेस
फाउंडेशन भले ही कितना भी महंगा या गुणवत्ता पूर्ण हो चेहरे पर पसीना आते ही उसके फैलने की संभावना रहती ही है। इसलिए गर्मियों के दौरान फाउंडेशन की जगह BB क्रीम से मेकअप बेस बनाएं। यह क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ सूरज की हानिकारक पराबैंगनी (UV) किरणों से बचाने में भी मदद कर सकती है। इसी तरह चेहरे पर मुंहासे होने पर उन्हें छिपाने में भी BB क्रीम मदद कर सकती है।
वॉटरप्रूफ आई मेकअप का करें इस्तेमाल
आंखों के मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। आईलाइनर लगाने से पहले अपनी पलकों को हाइड्रेट करना न भूलें। फ्लॉलेस मैट फिनिश के लिए आप फेल्ट-पेन लाइनर का इस्तेमाल करें, वहीं काले रंग की बजाय भूरे या सफेद रंग का काजल चुन सकते हैं। इसके साथ ही पेस्टल और बेज शेड्स में वॉटरप्रूफ मस्कारा और पाउडर बेस्ड आईशैडो का चयन किया जा सकता है।
पाउडर बेस्ड ब्लश और सॉफ्ट मैट लिपस्टिक चुनें
गर्मियों में चेहरे पर क्रीम बेस्ड ब्लश लगाने से भी बचें और इसकी जगह पाउडर ब्लश चुनें। नेचुरल मेकअप लुक के लिए गुलाबी और आड़ू जैसे रंगों वाले ब्लश का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त, गुलाबी, हल्के भूरे या न्यूड रंग की सॉफ्ट मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो ट्रांसफर-प्रूफ होनी चाहिए। लिपस्टिक लगाने से 15-20 मिनट पहले होंठो पर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ हमेशा मॉइस्चराइज रहेंगे।
इन मेकअप टिप्स को भी जरूर अपनाएं
1) अगर आप मेकअप के दौरान कॉम्पैक्ट पाउडर लगाती हैं तो गर्मियों के दौरान इसे न लगाएं। 2) पाउडर ब्लश की जगह क्रीम ब्लश चुनें और चेहरे के जिस भी हिस्से को आप हाइलाइट करना चाहते हैं तो उस पर ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। 3) मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का छिड़काव जरूर करें। आप आसानी से घर पर भी मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकते हैं।