रसोई में मौजूद ये 5 सामग्रियां दूर सकती हैं टैनिंग
अमूमन लोग त्वचा से टैनिंग दूर करने के लिए महंगे-महंगे उत्पाद खरीद लेते हैं, फिर भी उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। ऐसे में बेहतर होगा कि रसायन युक्त उत्पादों की जगह त्वचा पर घरेलू नुस्खे अपनाए जाएं क्योंकि इनसे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आइए आज हम आपको रसोई में मौजूद कुछ ऐसी सामग्रियों के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा की टैनिंग दूर हो सकती हैं।
नींबू के रस और शहद का मिश्रण लगाएं
विटामिन-C से भरपूर नींबू के रस में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं और शहद हाइड्रेटिंग गुण से भरपूर होता है। ये दोनों चीजें मिलकर त्वचा को टैन से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। लाभ के लिए कटोरी में 2 बड़ी चम्मच नींबू का रस और एक बड़ी चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके 30 मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें।
खीरे का करें इस्तेमाल
खीरे में हाइड्रेटिंग और कूलिंग गुण होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही इसमें पाया जाने वाले विटामिन-C और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा से टैनिंग दूर कर सकते हैं। लाभ के लिए खीरे को मिक्सी में पीसकर इसके पेस्ट को टैन से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इसके 30 मिनट के बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। फिर त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। यहां जानिए स्किन केयर रूटीन में खीरे को शामिल करने के तरीके।
लाल मसूर दाल से भी दूर होगी टैनिंग
लाल मसूर दाल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी त्वचा के टैन को दूर करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए कटोरी में लाल मसूर दाल का पाउडर, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टैन प्रभावित जगह पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से त्वचा को धो लें। यहां जानिए लाल मसूर दाल से बने फेसपैक।
गुलाब जल और बेसन का मिश्रण भी है प्रभावी
यह मिश्रण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर टैन को दूर करने में कारगर है। लाभ के लिए कटोरी में 2 बड़ी चम्मच बेसन, 1 बड़ी चम्मच गुलाब जल और 1 बड़ी चम्मच दूध को मिलाकर टैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। मिश्रण सूख जाने के बाद पानी की कुछ बूंदें त्वचा पर छिड़कें और थोड़ी देर स्क्रबिंग करें। अब त्वचा को साफ पानी से धो लें।
एलोवेरा, शहद और हल्दी से भी होगा फायदा
एलोवेरा में मौजूद एलोसिन भी त्वचा के टैन का इलाज कर सकता है, जबकि शहद त्वचा पर एक प्राकृतिक चमक लाने और इसे मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही हल्दी बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करने में सहायक है। लाभ के लिए 3 बड़ी एलोवेरा जेल में 2 बड़ी चम्मच शहद और थोड़ी हल्दी मिलाकर इसे टैन से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद त्वचा को ठंडे पानी से साफ कर लें।