कान बहने पर अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा समस्या से छुटकारा
मौसम में बदलाव, संक्रमण और साफ-सफाई पर ध्यान न देने जैसे कई कारण हैं, जो कान बहने की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति के कान से तरल पदार्थ निकलता है और चिकित्सकीय भाषा में इसे ओटोरिया कहते हैं। यह एक आम समस्या है, लेकिन अगर इसका तुरंत समाधान नहीं किया जाए तो इससे कान में जलन और दर्द हो सकता है। आइए इस समस्या से राहत दिलाने वाले 5 घरेलू नुस्खों के बारे में जानें।
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
सेब के सिरके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणुओं को मारकर कान का बहना रोक सकते हैं। लाभ के लिए 1 चम्मच सेब का सिरका गर्म पानी में मिलाएं और फिर इस घोल में रुई भिगोकर इसे प्रभावित कान में डालें। जिस कान में रुई है, उसी तरफ करवट लेकर लेट जाएं और रुई को कुछ मिनटों के लिए कान के तरल पदार्थ को सोखने दें। ऐसा आप दिन में 2 बार कर सकते हैं।
नीम का तेल आएगा काम
नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये गुण कान के दर्द को कम करने और कान का बहना दूर करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए प्रभावित कान में नीम के तेल की कुछ बूंदें डालें। इसके बाद कान को रुई से ढक लें और इसे हटाने से पहले कुछ मिनट के लिए लेट जाएं। जब तक समस्या दूर ना हो तब तक इस नुस्खे को रोजाना 2 बार दोहराएं।
गर्म सिकाई करें
अगर आपके कान बहने का कारण संक्रमण है तो गर्म सिकाई की मदद से इसे दूर किया जा सकता है। लाभ के लिए हॉट पैड से प्रभावित कान की सिकाई करें। अगर हॉट पैड न हो तो गैस पर तवे को गर्म करें और फिर एक सूती कपड़े की कई तह बनाकर उसे गर्म तवे से लगाएं। इसके बाद इससे कान की सिकाई करें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
लहसुन भी है प्रभावी
कान का बहना रोकने में लहसुन भी काफी मदद कर सकता है। लाभ के लिए लहसुन की 1-2 कली को थोड़े से तिल के तेल या फिर सरसों के तेल में गर्म कर लें और फिर इसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इयरबड की मदद से प्रभावित कान में यह तेल डालें। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से कान का बहना रूक जाएगा।
तुलसी से मिलेगी राहत
कान का बहना दूर करने के लिए तुलसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कारण है कि तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है, जो कान में जमा गंदगी को दूर कर उसकी सफाई करने में सहायक है। लाभ के लिए कुछ तुलसी की पत्तियों को पीसकर प्रभावित कान में लगाएं। इससे आपको जल्द समस्या से राहत मिलेगी। रोजाना दिन में 2-3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। यहां जानिए तुलसी के बीज के इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे