एडवेंचर पसंद है? दार्जिलिंग के इन पांच हाइकिंग ट्रेल्स का करें रुख
हाइकिंग एक एडवेंचर एक्टिविटी है और अगर आप इसका लुत्फ उठाने के लिए किसी भारतीय जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन विकल्प है। यह जगह ऊंचे पहाड़ों, हरे-भरे मैदानों, शांत नदियों और खूबसूरत झरनों से भरपूर है, जो इसे हाइकिंग के लिए आदर्श जगह बनाते हैं। आइए आज हम आपको दार्जिलिंग के पांच रोमांचक हाइकिंग ट्रेल्स के बारे में बताते हैं, जहां की यात्रा करके आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा।
तोंग्लू
तोंग्लू समुद्रतल से 10,130 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की चढ़ाई करते समय आपको कंचनजंगा की बर्फ से ढकी चोटियों का खूबसूरत दृश्य देखने का मौका मिलता है। अगर आप यहां की सबसे ऊंची चोटी पर जाते हैं तो आपको माउंट एवरेस्ट भी दिख सकता है। दार्जिलिंग के इस हाइकिंग ट्रेल को पूरा करने में आपको एक या दो दिन लग सकते हैं।
टुमलिंग
टुमलिंग दार्जिलिंग के टोंग्लू से महज दो किलोमीटर दूर है और यहां की खासियत है कि यह खड़ी चढ़ाई वाला हाइकिंग ट्रेल नहीं है। जमीन से 9,600 फीट ऊपर स्थित यह गंतव्य कंचनजंगा रेंज के सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है। दोपहर के समय का नजारा बहुत ही खूबसूरत लगता है। ऐसे में सुबह के समय ही इसकी चढ़ाई करना शुरू कर दें, ताकि दोपहर तक इसकी ऊंचाई पर पहुंचकर आप खूबसूरत दृश्य का आनंद ले सकें।
गोरखे
दार्जिलिंग और सिक्किम के बीच एक घाटी में स्थित गोरखे, पश्चिम बंगाल का एक छोटा गांव है। अगर आप पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति में रुचि रखते हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छे हाइकिंग ट्रेल्स में से एक है। यह जगह विशाल पहाड़ों और सुंदर चाय बागानों से घिरी हुई है। यहां की चढ़ाई करने में आपको तीन से चार दिन लग सकते हैं।
संदकफू हाइकिंग ट्रेल
संदकफू हाइकिंग ट्रेल की चढ़ाई करने में आपको लगभग चार दिन लग सकते हैं। यहां की यात्रा करते समय आप भारत और नेपाल के बीच स्थित बहुत प्रसिद्ध सिंगलिला रिज से गुजरेंगे। समुद्र तल से 11,929 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, जिसमें माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से और मकालू आदि शामिल हैं।
पूर्बिखोला हाइकिंग ट्रेल
पूर्बिखोला ट्रेक सबसे चुनौतीपूर्ण हाइकिंग ट्रेल है। यह स्थल जमीन से 12,000 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यह हाइकिंग ट्रेल जंगल से भरा हुआ है जिसका हर अंतराल के बाद परिदृश्य बदलते रहते हैं। यहां की चढ़ाई करते समय आप ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों, घने जंगलों और शांत नदियों से गुजरेंगे। यह जगह अनूठी वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रजातियों से भी युक्त है जो इसकी सुंदरता में इजाफा करती हैं।