हॉट एयर बैलून की राइड के लिए मशहूर हैं ये पांच भारतीय जगहें
अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद है तो इस बार अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए हॉट एयर बैलून राइडिंग वाली जगहों की ओर रूख करें। हॉट एयर बैलून राइडिंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें आग की भाप से एक बड़ा सा बैलून हवा में उड़ता है और इसमें कई लोग एक साथ हवा में घूम सकते हैं। आइए आज हम आपको भारत की पांच ऐसी जगहें बताते हैं, जहां आप हॉट एयर बैलून का आनंद ले सकते हैं।
बांधवगढ़, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जाकर आप हॉट एयर बैलून की राइड लेने के साथ वन्यजीवों को एक नए दृष्टिकोण से देखने का आनंद ले सकते हैं। नौ यात्रियों की क्षमता वाला यह गुब्बारा बफर जोन से उड़ान भरता है और राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य क्षेत्र में उड़ता है। इसकी एरियल सफारी दिन में दो बार संचालित होती है और 60 मिनट की सवारी की लागत लगभग 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति है।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मनाली से राजसी हिमालय के ऊपर से उड़ना और मनाली के मनोरम दृश्य को देखना यकीनन आपको एक अनुभव प्रदान कर सकता है। यहां के प्रत्येक गुब्बारे की टोकरी में अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं और सवारी की अवधि लगभग सात मिनट होती है। वहीं, इस सवारी की लागत लगभग 1,200 रुपये प्रति व्यक्ति है और अनुमानित ऊंचाई 300 फीट है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां के गुब्बारों को मोटी रस्सियों से बांधा जाता है।
कामशेत, महाराष्ट्र
मुंबई से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कामशेत एक सुरम्य हिल स्टेशन है, जो कई मजेदार एडवेंचर गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह एडवेंचर का अनुभव करने और क्षेत्र की अद्भुत हरी पहाड़ियों को देखने के लिए हॉट एयर बैलून की राइडिंग करना अच्छा हो सकता है। यहां के प्रत्येक गुब्बारे की टोकरी में नौ लोगों को बैठाया जाता है और 60 मिनट की यह सवारी 4,000 मीटर की ऊंचाई तक की होती है।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
हॉट एयर बैलून की राइडिंग के लिए दार्जिलिंग भी सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहां के गुब्बारे की सवारी की अनुमानित ऊंचाई 300 फीट है और यह लगभग 45 मिनट तक चलती है। बता दें कि प्रत्येक गुब्बारे की टोकरी में अधिकतम 15 लोग बैठ सकते हैं। सवारी अक्टूबर से मई तक शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच होती है।
जयपुर और पुष्कर, राजस्थान
राजस्थान के जयपुर और पुष्कर में हॉट एयर बैलून राइडिंग की व्यवस्था है, जिससे आप राज्य की अद्वितीय सुंदरता का अनुभव करते हुए राजस्थान के शाही माहौल का आनंद ले सकते हैं। ऐतिहासिक किलों, महलों और स्मारकों के ऊपर से उड़ान भरते हुए आप जयपुर या पुष्कर में हॉट एयर बैलून राइडिंग का आनंद ले सकते हैं। गुब्बारे की सवारी 60 मिनट तक चलती है और इसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये प्रति व्यक्ति है।