पहली बार डेट पर जा रही हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आप पहली बार डेट पर जा रही हैं तो आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे, जो बहुत नॉर्मल है। पहली डेट के दौरान एक्साइटमेंट या घबराहट के कारण महिलाएं कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर देती हैं। इससे रिश्ता बनने से पहले ही बिगड़ सकता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है और आज हम आपको पहली डेट को सफल बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं।
जगह चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
पहली डेट के लिए सही और सुविधाजनक जगह सलेक्ट करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। याद रखिए कि आपको पहली डेट पर मूवी थियेटर तो बिल्कुल नहीं जाना है। अच्छी और शांति वाली जगह रहेगी तो आप बैठकर एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिता सकेंगे। इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि अपने पार्टनर से पिकअप या ड्रॉप की अपेक्षा नहीं करें। अगर आपका पार्टनर सामने से कहता है और आपको कोई आपत्ति नहीं है, तभी इसे स्वीकार करें।
फिजूल की बातचीत करने से बचें
पहली मुलाकात पर आपको किस विषय पर बात करनी चाहिए और किस पर नहीं, यह जानना बहुत जरूरी है। इसी से आपका इंप्रेशन बढ़ता है। सबसे पहले तो आपको राजनीति, वित्त और धर्म जैसे विषयों को बारे में बातचीत करने से बचना चाहिए। पहली डेट का मकसद यह पता लगाना होता है कि आपके बीच केमिस्ट्री है या नहीं। आप समय के साथ एक दूसरे के बारे में अन्य बातें जान सकते हैं।
पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करें
अगर आप किसी लड़के के साथ डेट पर जा रही हैं तो इस दौरान खुद बोलने के अलावा अपने पार्टनर की बातों को भी ध्यान से सुनें। आप पार्टनर की आंखों से संपर्क बनाकर अपनी पसंद-नापसंद पर बातचीत करें। दिल खोलकर बात करना अच्छी बात है, लेकिन फ्लो-फ्लो में आपको बहुत ज्यादा भी शेयर नहीं करना है। अगली मुलाकात के लिए भी आपको कुछ बातें बचाकर रखनी चाहिए। इसके अलावा अपनी बॉडी लैंग्वेज भी ठीक रखें।
आपस में पैसे बांटकर भुगतान करना रहेगा सही
अगर आप दोनों ने किसी रेस्टोरेंट में खाना खाया है तो सिर्फ अपने पार्टनर को ही बिल का भुगतान न करने दें। सबसे बेहतर विकल्प है कि दोनों मिलकर आधा-आधा भुगतान करें। यह आपकी तरफ से बहुत ही सराहनीय कदम होगा। अगर आपका पार्टनर ज्यादा फोर्स करता है और पहली मुलाकात में आपको भुगतान नहीं करने देता है तो फिर आप उसे भुगतान करने दें। लेकिन आखिर में खाने के लिए उन्हें धन्यवाद जरूर कहें।
दिखावा करने से बचें
पहली मुलाकात पर आपको अपने पार्टनर के सामने सिर्फ वही बातें करनी चाहिए जिन पर आप अमल कर सकें। कभी-कभी महिलाएं आपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए दिखावा करने लगती हैं, लेकिन यह बहुत गलत है। ऐसा करने से आपका रिश्ता बनने की बजाय बिगड़ सकता है। इसके अलावा आपको ऐसी कोई हरकत नहीं करनी है जिससे आपका पार्टनर असहज महसूस करे। पहली डेट पर आपको सम्मान के साथ फ्रेंडली होकर बात करनी चाहिए।