
काले रंग के आउटफिट पहनते समय करें इन फैशन टिप्स को फॉलो, मिलेगा एलिगेंट लुक
क्या है खबर?
काला एक क्लासिक रंग है जिससे रंगे आउटफिट महिलाओं पर खूब जचते हैं।
ऐसे में अगर आपको नहीं पता है कि आखिर काले रंग के आउटफिट को स्टाइलिश कैसे बनाया जाए? तो आपकी इस परेशानी को आज हम दूर करने जा रहे हैं।
चलिए फिर आज हम आपको पांच अलग-अलग काले रंग के आउटफिट से जुड़ी फैशन टिप्स देते हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपको एक एलिगेंट लुक मिल सकता है।
#1
काले रंग की ड्रेस
लाल रंग की ड्रेस की तरह काले रंग की ड्रेस को महिलाएं कैजुअल पार्टी से लेकर आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं।
बता दें कि काले रंग की ड्रेस को प्रसिद्ध फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर कोको चैनल ने 1920 के दशक में हाउते कॉउचर के रूप में लोकप्रिय बनाया था।
अगर आप अपनी ब्लैक ड्रेस को किसी अवसर के लिए चुनते हैं तो इसे सफेद रंग की डेनिम जैकेट और हाई हील्स के साथ पहनें।
#2
लॉन्ग बॉडीकॉन सेक्विन ड्रेस
लॉन्ग बॉडीकॉन सेक्विन ड्रेस में महिलाएं अपनी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस ड्रेस को पार्टियों और नाइट आउट में पहनना अच्छा रहेगा।
हालांकि, लॉन्ग बॉडीकॉन सेक्विन ड्रेस को पहनते समय ज्यादा एसेसरीज पहनने से बचें और लुक को बैलेंस करने के लिए डेवी मेकअप का चयन करें।
ब्लॉक सैंडल्स, सीलिंग बैग और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा करें।
#3
काली साड़ी
एक काली साड़ी हर महिला के पास तो जरूरी होनी चाहिए। यह पार्टियों, गेट-टुगेदर और यहां तक कि शादियों में पहनने के लिए बेहतरीन आउटफिट है।
पार्टियों में आप ग्लैमर लुक के लिए ब्लैक नेट या सेक्विन साड़ी पहन सकती हैं, जबकि शादियों के दौरान रेशम, शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप या साटन की काले रंग की साड़ी पहनना अच्छा रहेगा।
अपने इन लुक को आप झुमको और न्यूट्रल मेकअप को पूरा कर सकते हैं।
#4
काले रंग की लेदर जैकेट
सर्दियों में पहनने के लिए एकदम सही आउटफिट में से एक एक क्लासिक काले रंग की लेदर जैकेट न सिर्फ गर्महट का अहसास कराएगी, बल्कि एक स्टनिंग लुक भी देगी।
आप काले रंग की लेदर जैकेट को सफेद रंग की प्लेन टी-शर्ट और काले या नीले रंग की जींस के साथ पहन सकती हैं।
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए हेयर स्टाइल के तौर पर पोनीटेल बनाएं और पैरों में स्नीकर्स पहनें।
#5
काले रंग का लेदर ट्राउजर
काले रंग का लेदर ट्राउजर पहनकर महिलाओं को ग्लैमरस लुक मिल सकता है इसलिए हर महिला के पास यह ट्राउजर तो जरूर होना चाहिए।
फॉर्मल लुक के लिए आप इसे व्हाइट शर्ट और ब्लैक ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जबकि कैजुअल लुक के लिए आप इसे लाल रंग की प्लेन टॉप के साथ पहन सकती हैं।
बोल्ड पार्टी लुक के लिए आप काले रंग के लेदर ट्राउजर को स्ट्रैपी क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं।