बिहार में सिपाही के 500 से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
बिहार के केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने सिपाही के 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य लोगों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
बिहार में होने वाली सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 3 अगस्त है। वहीं फीस का भुगतान भी 3 अगस्त तक करना होगा। इसके तहत कुल 551 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें होम गार्ड के लिए 301 पद और नॉन होम गार्ड के 250 पद शामिल हैं। भर्ती होने वाले को 5,200-20,200 रुपये वेतन और 2,000 रुपये ग्रेड पे के तौर पर दिए जाएंगे।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस देनी होगी। बाकी अन्य सभी वर्गों के लोगों को 459 रुपये शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी और फिर मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। PET में पुरुष को 1.6 किलोमीटर की दौड 07 मिनट में और महिला को 01 किलोमीटर की दौड 07 मिनट में पूरी करनी होगी। PST में पुरुष को 03 फीट 6 इंच की हाई जम्प और महिला को 02 फीट 6 इंच की हाई जम्प आदि करना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके लोग इसके लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 165 सेमी और सीना 81-86 सेमी होना चाहिए। वहीं महिलाओं की लम्बाई 153 सेमी होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आपको इसके लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसलिए इसके लिए दी गई लिंक पर टैप करें और मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर अपने आपको रजिस्टर करें। इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन सबमिट करें। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां और आवेदन के लिए यहां टैप करें।