
बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना संक्रमित, तीन दिन पहले नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई थी शपथ
क्या है खबर?
देश में लॉकडाउन से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले जेती से बढ़ रहे हैं।
वायरस ने अब सियासी गलियारों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है। बीच शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के सभापित अवधेश नारायण सिंह के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई।
उनकी पत्नी और बेटा भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सभी को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है।
परेशानी
खांसी और बुखार की शिकायत होने पर कराई थी जांच
सभापति के परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले बुखार और खांसी की शिकायत हुई थीं। राहत नहीं मिलने पर शनिवार को उनका स्वाब लेकर जांच कराई गई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई तो इसमें उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। इसी प्रकार उनके गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। अन्य लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हड़कंप
बिहार के सियासी गलियारे में मचा हड़कंप
विधान परिषद के सभापित के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर राज्य के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।
इसका कारण यह है कि गत 1 जुलाई को सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी।
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा, सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र यादव, सीपी सिंह, अब्दुल सिद्दीकी, भोला यादव आदि शामिल हुए थे।
सैंपल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सचिवों का भी लिया सैंपल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सभापित के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर ऐहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सचिवों के भी जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
इसी तरह बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी और उनके साथ काम करने वालों ने भी जांच के लिए अपने सैंपल दिए हैं।
ऐसे में उनकी रिपोर्ट आने तक सभी नेताओं में खलबली मची हुई है। सभापित के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
नेता
राज्य के इन नेताओं में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि सभापति से पहले भी राज्य के कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर के भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
हालांकि, रघुवंश प्रसाद सिंह ने उपचार के बाद कोरोना वायरस को मात दे दी है और उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
संक्रमण
भारत और बिहार में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,771 नए मामले सामने आए और 442 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 6,48,315 हो गई है, वहीं 18,655 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,35,433 है।
बिहार में संक्रमितों की संख्या 11,111 हो गई है। इनमें से 84 लोगों की मौत हुई है।