बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां: EVM का बटन दबाने के लिए मिलेगी लकड़ी की छड़ी
बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। इसमें जहां मतदता सूची और पोलिंग बूथों पर मंथन चल रहा है, वहीं चुनाव के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसके तहत राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान EVM का बटन दबाने के लिए मतदाताओं को लकड़ी की छड़ देने का निर्णय किया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की घोषणा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एचआर श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं को EVM का बटन दबाने के लिए मतदाताओं को लकड़ी की छड़ दी जाएगी। इसी तरह मतदान केंद्र पर बिना मास्क पहुंचने वाले मतदाताओं को आयोग की ओर से तीन लेयर वाला खादी का मास्क भी दिया जाएगा। इसे पहनकर ही वोट डाल सकेंगे।
हैंड सैनिटाइजर और ग्लव्ज की होगी व्यवस्था
CEO श्रीनिवास ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर हाथ साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइज की बोतलें रखी जाएगी। इसके अलावा मतदान कर्मचारियों के लिए बैक्टीरिया प्रूफ हैंड ग्लव्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी।
सोशल डिस्टैंसिंग के लिए एक बूथ होंगे 1,000 मतदाता
CEO श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मतदान के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। इसके लिए एक बूथ पर 1,000 मतदाता ही रखने का विचार किया जा रहा है। ऐसे में राज्य में 45 प्रतिशत और नए बूथ बनाने की तैयारी की जा रही है। नए बूथ बनने से एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक नहीं होगी और सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन हो सकेगा।
बिहार में यह है मतदाताओं की स्थिति
CEO श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 32-39 वर्ष की आयु वर्ग के 1.98 करोड़ मतदाता हैं। इसके अलावा 8.70 लाख मतदाताओं की उम्र 70 साल से अधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक 7.43 लाख नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है और कार्य जारी है। ऑनलाइन मतदान की संभावना पर उन्होंने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और पर निर्णय चुनाव आयोग द्वारा ही की जाएगा।
पोस्टल बैलट पेपर से मतदान कर सकेंगे 65 साल से अधिक उम्र के मतदाता
बता दें कि गत बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान करते हुए 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने की छूट दी थी। इसी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी। आयोग ने कहा था कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा 60 साल से अधिक उम्र के लोग, विशेषकर गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारियों सहित पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों में अधिक है।