नए साल पर IRCTC कम पैसों में करा रहा है अंडमान की सैर, जानें खासियत
क्रिसमस से लेकर नए साल तक लंबी छुट्टियां आने ही वाली हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग यह भी सोच रहे होंगे कि घूमने के लिए कहां जाएं। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है कि कहां घूमने जाएं, तो आज हम आपकी इस परेशानी को दूर किए देते हैं, क्योंकि IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इसके जरिए आप एक बेहद ही खूबसूरत अंडमान की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं।
IRCTC लेकर आया है अंडमान द्वीप समूह की यात्रा का एक खास टूर पैकेज
दरअसल IRCTC नए साल पर अपने पर्यटकों को अंडमान द्वीप समूह की यात्रा के लिए Wondrous Andaman Ex- Mumbai नाम का एक ऑफर दे रहा है। इसके ऑफर के तहत IRCTC अपने पर्यटकों को अंडमान द्वीप समूह की खूबसूरत जगहों की सैर करवाने वाला है। छह दिन और पांच रातों के इस पैकेज में पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर, नेल आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड जैसी बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह पर घूमने का मौका मिलेगा।
4 और 5 जनवरी से होगी यात्रा की शुरूआत
आपको बता दें कि IRCTC इस टूर की शुरूआत मुंबई से करवाने वाला है। आने वाले नए साल की 4 और 5 जनवरी को यात्री मुंबई से इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे। साथ ही इस पैकेज के दौरान पोर्ट ब्लेयर में तीन रातों का स्टे होगा, जबकि हैवलॉक और नेल आइलैंड पर एक-एक रात के लिए आवास की व्यवस्था होगी। आप इस टूर पैकेज की बुकिंग 04 जनवरी, 2020 तक कर सकते हैं।
दी जाएंगी ये सुविधाएं
इस पैकेज के अंतर्गत आपको छह रात और पांच दिन के लिए होटल, पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए होटल से आने-जाने की सुविधा, छह ब्रेकफास्ट और पांच डिनर दिए जायेंगे। पर्यटक वाहनों के लिए प्रवेश परमिट, टिकट और वन क्षेत्र में जहां कहीं भी इस परिमट की जरूरत हो, भी इसमें ही शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जो भी खर्चा होगा, जैसे कपड़े धोना या कहीं बाहर खाना, आपको खुद करना होगा। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।
अंडमान द्वीप समूह की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति खर्च
अगर आप दो लोगों के लिए इस टूर का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 47,450 रुपये देने होंगे। जबकि, तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 46,240 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके साथ 5-11 साल का कोई बच्चा है तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 38,550 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही अगर 2-4 साल की उम्र का कोई बच्चा है तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 17,720 रुपये ही खर्च करने होंगे।
यात्रा से एक दिन पहले तक बुक करवा सकते हैं टिकट
अगर आप आइलैंड की यात्रा के लिए IRCTC का यह पैकेज लेना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करवानी होगी। यात्रा से एक दिन पहले तक आप बुकिंग करवा सकते हैं।