
राजस्थान सहित कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), बिहार स्वास्थ विभाग राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHSB), दिल्ली के लोक नायक अस्पताल और कर्नाटक के महिला और बाल विकास मंत्रालय (WDC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन आपको मांगे गए प्रारूप में ही आवेदन करना होगा।
अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के बार में सोच रहे हैं तो इस लेख से सभी जानकारी पढ़ सकते हैं।
#1
ASO पदों के लिए करें आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) के पदों पर भर्ती निकली है।
इसके लिए 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो जाएंगे और 10 अगस्त तक चलेंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है। इसके साथ ही उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बता दें कि चयन होने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
बिहार में इन पदों पर हो रही भर्ती
बिहार स्वास्थ विभाग राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHSB) ने ब्लॉक हेल्थ मैनेजर (BHM) और ब्लॉक अकाउंटेंट आदि के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारी अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 26 जुलाई तक चलेगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है।
इसके लिए BCom, MBA और डिप्लोमा आदि वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सभी के लिए आयु सीमा भी भिन्न है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके लिए 13 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके, DNB और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। उनकी आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
8वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती
कर्नाटक के महिला और बाल विकास मंत्रालय (WDC) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी हेल्पर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं और उनकी आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।