
भारत के ये रेलवे स्टेशन हैं 'जायका जंक्शन', यहां जरूर लें लज़ीज पकवानों का स्वाद
क्या है खबर?
कुछ ही दिनों में नए साल का आगमन होने ही वाला है, जिसके साथ ही सर्दियों की छुट्टियां भी बस शुरू ही होने वाली हैं।
ऐसे में अगर आपने कहीं घूमने जाने की तैयारी की है और सफर के लिए आपने भारतीय रेल को चुना है तो हमारा आज का विषय आपके सफर को और भी लजीज बना देगा। क्योंकि कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां एक से एक पकवान मिलते हैं।
आइए जानें वे रेलवे स्टेशन कौन से हैं।
#1
औड़िहार के गर्मा-गर्म पकौड़े
अगर आपके सफर की ट्रेन बनारस-बलिया या बनारस-गोरखपुर स्टेशनों से होकर जाएगी तो ट्रेन रूकने पर इन स्टेशन पर उतर जाए, क्योंकि ये स्टेशन अपने ताजे पकौड़े की खुशबू लिए आपका इंतजार कर रहे होंगे।
दरअसल, सारनाथ के बाद ये छोटा सा रेलवे जंक्शन अपने पकौड़ों के लिए मशहूर है।
ट्रेन रुकते ही आपकी नाक गर्म छन रहे पकौड़ों की खुशबू से भर जाती है और आंखें गर्म तेल से निकल रहे पकौड़ों के दृश्य से।
#2
बेलाघाट की स्वादिष्ट ताड़ी
अगर किसी स्टेशन पर आपको ताड़ी बिकती हुई दिखे तो चौंकिएगा नहीं बस यह समझ लीजिए कि आप बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों के बीच में हैं।
दरअसल, बिहार के इन दोनों स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले क्षेत्रों में ताड़ी का ज्यादा उत्पादन किया जाता है।
ताड़ी जिसे टोडी भी कहा जाता है, एक प्राकृतिक पेय है। हालांकि इसका प्रयोग नशे के लिए भी किया जाता है, पर सीमित मात्रा में इसका सेवन नुकसानदायक नहीं है।
#3
इंदौर का मशहूर पोहा
अब बात करते हैं सबसे स्वच्छ शहरों में गिने जाने वाले मध्य प्रदेश के शहर इंदौर की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें इंदौर स्टेशन पर रुकती है तो लोग यहां का फेमस पोहा खाना नहीं भूलते।
देशभर में प्रसिद्ध इंदौर के पोहे का स्वाद भला लेना कोई कैसे भूल सकता है।
अगर आपकी ट्रेन भी इस स्टेशन से गुजरने वाली हो तो आप भी पोहे का जायका लेना न भूलें।
#4
माउंट आबु की जयाकेदार रबड़ी
अगर आपने राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबु जाने का प्लान बनाया है तो इसके लिए आपको अबु रोड रेलवे स्टेशन उतरना होता है, जहां आपको हाथ में रबड़ी की प्लेट लिए कई वेंडर दिख जाएंगे।
बेशक! रबड़ी तो आपने खूब खाई होगी, लेकिन यहां की रबड़ी में जो बात है शायद ही और किसी रबड़ी में मिले।
इसलिए एक ही बार सही, लेकिन इस रेलवे पर बिक रही लजीजदार रबड़ी का जायका जरूर लें।
जानकारी
मालवां के प्रसिद्ध पेड़े
अगर आपकी ट्रेन कानपुर-इलहाबाद के रुट से होकर गुजरेगी तो मालवां के पेड़ो का स्वाद लेना न भूलें। फतेहपुर का छोटा सा रेलवे स्टेशन मलवा मथुरा में तो नहीं है, लेकिन यहां के पेड़ो का स्वाद मथुरा के पेड़ो से कम नहीं है।