Page Loader
बगीचे में हो गई हैं जंगली घास तो इन तरीकों से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

बगीचे में हो गई हैं जंगली घास तो इन तरीकों से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

लेखन अंजली
Nov 12, 2020
07:00 pm

क्या है खबर?

कई बार बगीचों में जंगली घास उग जाती है और इससे बगीचे के लुक के साथ-साथ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आपके बगीचे में भी जंगली घास-फूस उपज आई है तो आप कुछ टिप्स की मदद से कुछ ही दिनों में उसे हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से इस काम को कर सकते हैँ।

#1

नमक का करें इस्तेमाल

अगर आपके बगीचे में पौधों के आस-पास बड़ी मात्रा में जंगली घास उग आई है तो इसे हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस जंगली घास की जड़ों पर चुटकी भर नमक डालकर छोड़ दीजिए। एक से दो दिन में ये घास अपने आप मुरझा जाएगी और इसके बाद आप इस घास को बगीचे से हटा सकते हैं। इसके अलावा नमक के प्रयोग के कारण उस जगह पर दोबारा कभी जंगली घास नहीं उगेगी।

#2

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई कार्यों के लिए किया जा सकता है और और इस सूची में जंगली घास को जड़ से खत्म करने का कार्य भी शामिल है। इसके लिए घास पर थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा का अच्छे से छिड़काव करें। इससे घास झुलस जाएगी और बगीचे की मिट्टी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से जंगली घास के बार-बार उगने की संभावना भी कम रहेगी।

#3

ब्‍लीच आएगी काम

ब्लीच का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि बगीचे में उगने वाली जंगली घास को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए ब्लीच को घास की जड़ों में रखकर कुछ दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए और ऐसा करने पर घास कुछ दिनों में अपने आप सूख जाएगी। घास सूख जाने के बाद इस जंगली घास को बगीचे से उखाड़ कर बाहर फेंक दीजिए।

#4

गर्म पानी

अगर आपके पास ऊपर बताया गया कोई भी सामान नहीं है तो आप जंगली घास को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डाल दीजिए। ऐसा करने पर एक से दो दिन में जंगली घास अपने आप सूखकर मिट्टी में मिल जाएगी। इसके अलावा जंगली घास को खत्म करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।