कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे टांकों के निशान, बस अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
अगर कोई गंभीर चोट लगती है तो इसके इलाज के दौरान टांके लगाए जाते हैं। घाव भरने के बाद ये टांके तो हटा दिए जाते हैं, लेकिन इनके जिद्दी निशान टस से मस नहीं होते हैं। टांकों के निशान देखने में बहुत ही अजीब लगते हैं, इसलिए लोग इन्हें हटाने के सुरक्षित उपाय खोजते रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताते हैं।
एलोवेरा करेगा मदद
टांकों के निशान हटाने में एलोवेरा काफी मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक कटोरी में एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और इससे टांकों के निशानों पर हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे नतीजों के लिए इस उपाय को दिन में एक या दो बार दोहराएं और जब तक निशान हल्के न लगने लगें, तब तक हर रोज एलोवेरा जेल प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
नींबू के रस का करें इस्तेमाल
नींबू का रस विटामिन-C से समृद्ध होता है जो टांके के निशान को हल्का करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कॉटन के पैड या रूई को नींबू के रस में डुबोएं और फिर इसे कुछ देर के लिए टांकों के निशानों पर लगाएं। इसके बाद नींबू के रस को गीले तौलिये से साफ करके त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगा लें। इसे रोजाना दो या तीन बार तक उपयोग कर सकते हैं।
आलू का रस भी आ सकता है काम
टांकों के निशानों को हटाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करना भी कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो निशान को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए एक कच्चे आलू को बारीक कद्दूकस करके उसे एक कटोरी में निचोड़ लें, फिर एक कॉटन पैड की मदद से इसको त्वचा की प्रभावित जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को गीले तौलिये से साफ कर लें।
टी ट्री ऑयल और नारियल के तेल का मिश्रण लगाएं
टी ट्री ऑयल और नारियल के तेल का मिश्रण भी टांकों के निशानों को दूर करने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक छोटे एयर टाइट कंटेनर में चार से पांच चम्मच टी ट्री ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण से टांकों के निशानों पर हल्के हाथों से मसाज करें। अच्छे परिणाम के लिए रोजाना दिन में दो बार इस मिश्रण को लगाएं।