कपड़े से दूध के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके

अगर किसी भी कारणवश कपड़े पर दूध गिर जाए तो इसके दाग को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो हर कोशिश बेकार हो जाती होगी और कपड़े को फेंकना ही पड़ता है। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपको खासतौर पर इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कपड़ों से दूध के दाग छुड़ाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।
अगर किसी कपड़े पर दूध गिरने के बाद सूख जाता है तो उसके दाग हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक नींबू को आधा काटकर इस पर थोड़ा नमक लगाएं, फिर इसे दाग से प्रभावित कपड़े पर रगड़ें। इसके बाद कपड़े को धो लें। अगर नींबू न हो तो एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और आधी चम्मच अल्कोहल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को दाग वाले कपड़े पर रगड़कर उसे सामान्य तरीके से धोएं।
अगर कभी आपके किसी कपड़े पर दूध के दाग लग जाएं तो इसे छुड़ाने के लिए कपड़े को तुरंत ही बेकिंग सोडा मिले पानी में 20 मिनट के लिए भिगो दें। ऐसा करने से दाग बिल्कुल गायब हो जाएगा। वहीं, अगर दाग पुराना हो गया है तो इस पर बेकिंग सोडा लगाकर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे एक गीले तौलिये से रगड़कर सामान्य तरीके से धो लें। ऐसा कम से कम दो-तीन बार करें।
अगर आपके घर में कॉर्नस्टार्च मौजूद है तो इसका इस्तेमाल करके भी आप कपड़े पर लगे दूध के दाग को छुड़ा सकते हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में थोड़ा कॉर्नस्टार्च मिलाकर एक घोल तैयार कर लें, फिर इस मिश्रण में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को दाग लगी जगह पर लगाकर उसे रगड़ें। अंत में कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें। इस प्रक्रिया को दो-तीन बार दोहराने पर दाग काफी हल्का हो जाएगा।
ठंडे पानी की मदद से भी कपड़े पर लगे दूध के दाग को साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में ठंडे पानी और लिक्विड डिश सोप का घोल तैयार करें, फिर इस मिश्रण को कपड़े की दाग वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को ब्रश से रगड़कर साफ पानी से धो दें। अगर एक बारी में दाग न जाए तो इस प्रक्रिया को दो-तीन बार दोहराएं।