मकड़ी के काटने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, एलर्जी से जल्द मिलेगी राहत
जब मकड़ी काटती है तो स्किन एलर्जी होने लगती है। इस एलर्जी के कारण न सिर्फ असहनीय दर्द और जलन होती है बल्कि त्वचा पर पानी वाले दाने निकलने लगते हैं। आइए आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस परेशानी से राहत दिलाने के कुछ कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं। यकीनन इन्हें आजमाने के बाद आपको बहुत जल्द ही इस परेशानी से राहत मिल सकती है।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
मकड़ी के काटने से हुई एलर्जी से राहत दिलाने में बेकिंग सोडा काफी मदद कर सकता है। समस्या से राहत पाने के लिए एक चौथाई कप पानी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर छोड़ दें। लगभग एक सप्ताह के लिए दिन में कई बार इस उपाय को दोहराएं। इस पेस्ट से जल्द ही मकड़ी के काटे का घाव भरेगा।
बर्फ से करें सिकाई
मकड़ी का आकार भले ही छोटा होता हो, लेकिन जब वह काटती है तो त्वचा पर सूजन आ जाती है और जलन होने लगती है। इसके अलावा मकड़ी के काटने पर पानी वाले दाने होने लगते है, हालांकि आप इन पर खुजलाने या उस जगह को दबाने के बजाय बर्फ से सिकाई करें। इसके लिए बर्फ को एक कपड़े में लपेटकर प्रभावित जगह की कुछ मिनट सिकाई करें। यकीनन ऐसा करने से आपको जल्द राहत मिलेगी।
एलोवेरा आएगा काम
एलोवेरा में एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण मकड़ी के काटने से होने वाले दर्द, सूजन और जलन से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें और एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में यह जेल प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में लगभग तीन-चार बार दोहराएं।
आलू भी है प्रभावी
मकड़ी के काटने से त्वचा पर हुई एलर्जी को ठीक करने में आलू भी प्रभावी साबित हो सकता है। खासकर, अगर मकड़ी के काटने पर जलन हो जाए तो आलू को काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने से बहुत जल्दी ही सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं। बहुत जल्द आपको इस समस्या से राहत मिलेगी।