अगर घर पर लगा रहे हैं ऑर्किड का पौधा तो इन गलतियों को करने से बचें
क्या है खबर?
कई लोग अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऑर्किड का पौधा लगा तो लेते हैं, लेकिन इसे लगाते समय और इसकी देखभाल करते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण यह ढंग से पनप नहीं पाता है और खराब होने लगता है।
अगर आप अपने घर में ऑर्किड का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो आइए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
#1
अधिक पानी देना
अगर आपने अपने घर में अभी-अभी ऑर्किड का पौधा लगाया है तो ध्यान रखें कि यह अन्य पौधों की तरह नहीं है। यह खास तरह की मिट्टी में उगता है, इसलिए इसकी पानी की जरूरतें भी अलग हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसे रोजाना पानी देने की गलती न करें, बल्कि इसे तभी पानी दें जब यह थोड़ा सूखा लगे। आप चाहें तो इसमें स्प्रे बोतल की मदद से पानी लगा सकते हैं।
#2
हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करना
अधिकतर लोग ऑर्किड के पौधों को नल का पानी देते हैं, लेकिन यह हार्ड वाटर होता है।
इससे पौधे को सही तरह से पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पत्ते मुरझाने लगते हैं या फिर उन पर फूल नहीं आते।
इसलिए आप अपने ऑर्किड के पौधे को नल का पानी देने की गलती न करें। बेहतर होगा कि आप इसे पानी देने के लिए मीठे पानी का ही इस्तेमाल करें।
#3
पौधे को ठंडी जगह पर रखना
अगर आपका घर किसी ठंडी जगह पर है तो भूल से भी ऑर्किड के पौधे को खिड़की के पास न रखें क्योंकि अधिक ठंड में ऑर्किड का पौधा सही से पनप नहीं पाता है।
इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखें कि जिस तरह ऑर्किड के पौधे के लिए अधिक ठंड सही नहीं है, ठीक वैसे ही इसके लिए सीधी धूप भी नुकसानदायक है।
बेहतर होगा कि आप ऑर्किड के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां उस पर हल्की-हल्की धूप पड़े।
#4
पौधे में अधिक खाद डालना
अति हर चीज की बुरी होती है, फिर चाहें बात पौधे में अधिक खाद डालने की ही क्यों न हो।
दरअसल, कई लोग सोचते हैं कि ऑर्किड के पौधे में अधिक खाद डालने से इसमें अधिक फूल आएंगे, लेकिन ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप आप अपने ऑर्किड के पौधों को बहुत अधिक खाद देने से बचें क्योंकि इससे पौधे को फायदा कम और नुकसान अधिक होगा।