कपड़ों को चूहों से बचाने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके
अगर एक बार चूहा अलमारी में घुस जाए तो वह एक-एक करके सभी कपड़ों को कुतरना शुरू कर देता है जिसके कारण कपड़े पहनने लायक नहीं बचते हैं और उन्हें मजबूरन फेंकना पड़ता है। खासकर अगर कपड़े महंगे और पसंदीदा हो तो उन्हें फेंकते समय काफी दुख होता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने कपड़ों को चूहों से बचाए रख सकते हैं।
हफ्ते में एक बार जरूर करें पूरी अलमारी की सफाई
अगर आपके घर में कोई चूहा घुस गया है और आप नहीं चाहते हैं कि वह आपके कपड़ों को खराब करे तो बेहतर होगा कि आप हफ्ते में एक बार पूरी अलमारी को खाली करके उसकी अच्छी तरह से सफाई करें। अलमारी को साफ करने के बाद थोड़ी सी रूई को पुदीने के तेल में अच्छी तरह से भिगोकर कपड़ों के बीच में रख दें। इसकी तेज गंध से चूहे आपकी अलमारी में नहीं घुसेंगे।
जिप लॉक बैग आएगा काम
कपड़ों को चूहे से बचाने के लिए अपने कपड़ों को हैंगर या फिर ऐसे ही सेट करके न रखें बल्कि कपड़ों को किसी जिप लॉक बैग के अंदर रखें। दरअसल, जब चूहा जिप लॉक बैग को कुतरना शुरू करेगा तो आपको आवाज आएगी जिससे आपको पता चल जाएगा कि चूहा अलमारी में घुस गया है। ऐसे में आप अपनी अलमारी को खोलकर तुरंत चेक करें और चूहा दिखने पर उसे दूर करने के तरीके आजमाएं।
नेफथलीन की गोलियों का करें इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि आपकी अलमारी में चूहा घुस गया है तो उससे छुटकारा पाने के लिए नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन गोलियों की तेज गंध से चूहा दूर भाग जाएगा क्योंकि इनकी गंध उसके लिए असहनीय होती है। लाभ के लिए अपनी कपड़ों की अलमारी के भीतरी हिस्सों में इन गोलियों को रखें ताकि ये भीतर से चूहे को दूर भगाने में मदद करें।
दालचीनी भी है कारगर
दालचीनी भी चूहों से छुटकारा दिला सकती है। इसके लिए कपड़ों की अलमारी के भीतर के हिस्सों में दालचीनी की कुछ डंडियां रखें। खासतौर से अलमारी की दराजों में इन्हें जरूर रखें जिससे कपड़ों को चूहे से बचाया जा सके। अगर दालचीनी की डंडियां नहीं हैं तो आप इसके पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दालचीनी के पाउडर को टिश्यू पेपर में लपेटकर अलमारी के भीतरी हिस्सों में रख दें।