दिवाली पर अपने घर को इस तरह के झूमरों से सजाएं
आमतौर पर लोग दिवाली पर अपने घर को दीयों और लाइट्स से सजाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप इस दिवाली अपने घर को कुछ यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं तो झूमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह कि आप घर पर खुद तरह-तरह की झूमर बना सकते हैं। आइए आज हम आपको घर पर लालटेन बनाने के कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से झूमर बनाकर आप इस दिवाली अपने घर को सजा सकते हैं।
पेपर झूमर
रंगीन पेपर से बने झूमरों को आप अपने घऱ के किसी भी कमरे में टांगकर उसे खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए पहले अलग-अलग रंग के पेपर्स को अपने पसंदीदा आकार में कैंची से काटें, फिर एक डिब्बे के ढक्कन के ऊपरी हिस्से में गोलाकार में छेद करें और हर एक छेद में अलग-अलग पतला रिबन बांधे। इसके बाद रिबन पर कटे हुए रंगीन पेपर को स्टेपलर से अटैच करें, फिर इसे अपने घर के किसी भी कमरे में टांगे।
वूलन झूमर
आजकल मार्केट में झूमर को बनाने के लिए कई तरह के वूलन धागे मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने पसंदीदा डिजाइन में वूलन झूमर बना सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए सफेद, हल्के नीले या फिर गुलाबी रंग के धागे ले सकते हैं और इसे तैयार करने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं। जब आप झूमर तैयार करें तो इसके बीच लाइट लगाने की जगह भी छोड़ें, यह देखने में काफी खूबसूरत लगेगा।
हुला हूप झूमर
अगर आप इस दिवाली घर को सजाने के लिए कोई क्रिएटिव तरीका खोज रहे हैं तो इसके लिए हुला हूप झूमर पर विचार कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद से हुला हूप झूमर का बेस तैयार करने के बाद इसके ऊपर फेयरी लाइट्स को लपेट दें और इससे घर सजा दें। इन दिनों मार्केट में रेडीमेड हुला हूप झूमर भी उपलब्ध हैं और इन्हें भी आप अपनी पसंदीदा फेयरी लाइट्स से सजा सकते हैं।
लैंप झूमर
लैंप झूमर बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए पहले मार्केट से अपने पसंदीदा डिजाइन का लैंप खरीदें, फिर इस पर ध्यान से एक मजबूत रस्सी बांधें क्योंकि इससे लैंप के गिरने का डर नहीं रहता है। इसके बाद इसे अपने घर की बालकनी या फिर लिविंग रूम के बीचों-बीच टांग दें। यकीन मानिए इससे ये जगहें बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगने लगेंगी।