बनारसी साड़ी धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, लंबे समय तक रहेगी सही
कई महिलाएं बनारसी साड़ी खरीदना और पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इससे उन्हें ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक मिलता है। हालांकि महिलाओं को बनारसी साड़ी को धोते समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसका मुख्य कारण उनके द्वारा की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं। अगर आप यह चाहती हैं कि आपकी बनारसी साड़ी लंबे समय तक खूबसूरत और नई जैसी नजर आए तो साड़ी को धोते समय इन बातों का खास ध्यान रखें।
हल्के साबुन के घोल का करें इस्तेमाल
बनारसी साड़ी को ड्राई क्लीन करवाना बहुत अच्छा विचार है, लेकिन अगर आप इसे घर पर ही साफ करना चाहती हैं तो हल्के साबुन या डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। दरअसल, अगर आप हार्ड साबुन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी बनारसी साड़ी का बहुत ही नाजुक कपड़ा खराब हो सकता है। इसलिए अपनी बनारसी साड़ी को हमेशा हल्के साबुन के घोल और ठंडे पानी से ही साफ करें।
ब्रश से न करें साफ
बनारसी साड़ी को घर पर साफ करते समय ब्रश का इस्तेमाल भूल से भी न करें क्योंकि ब्रश से आपकी साड़ी के धागे खिंच सकते हैं और साड़ी फट सकती है। इसलिए जब भी आप अपनी बनारसी साड़ी को साफ करें तो ब्रश का इस्तेमाल न करें, बल्कि इसे हल्के हाथों से ही रगड़ें। ऐसा करने से आपकी साड़ी साफ भी हो जाएगी और उसे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
इस तरह हटाएं दाग
कई महिलाएं बनारसी साड़ी से दाग साफ करने के लिए पूरी साड़ी को हार्ड वॉशिंग पाउडर या प्रोटीन स्टेन रिमूवर के घोल में भिगोकर रख देती हैं। हो सकता है कि ऐसा करने से दाग साफ हो जाए, लेकिन साड़ी का रंग भी फेड होने लग जाता है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें। बेहतर होगा कि आप प्रोटीन स्टेन रिमूवर को सिर्फ साड़ी के दाग पर ही डालें और केवल उसे ही साफ करें।
इन बातों पर भी दें खास ध्यान
आजकल बाजार में कई ऐसे क्लीनिंग प्रोडक्ट मौजूद हैं जो सिर्फ बनारसी साड़ी को साफ करने के लिए बनाए गए हैं, आप उनसे अपनी साड़ी को धो सकती हैं। जब आपकी बनारसी साड़ी पर दाग लगे तो उसे तुरंत पानी से साफ करें। बनारसी साड़ी पहनते समय ज्यादा पिनों का इस्तेमाल करने से बचें। अपनी बनारस साड़ी को सेंट या इत्र जैसे सुंगधित प्रोडक्ट्स से भी दूर रखें। बनारसी साड़ी को कभी भी मशीन में न धोएं।