
इन चार तरीकों से अपनी त्वचा पर करें गुलाब जल का इस्तेमाल
क्या है खबर?
फूलों की सूची गुलाब का जिक्र किए बिना अधूरी सी रहती है। बेशक गुलाब को चाहे घर में सजाएं या फिर अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बालों पर यह हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है।
वहीं, इसी गुलाब से बनने वाले गुलाब जल के चर्च भी कुछ कम नहीं हैं। इसका इस्तेमाल त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए पौराणिक काल से किया जा रहा है।
चलिए फिर इसके निम्नलिखित इस्तेमाल के बारे में जानें।
#1
टोनर के तौर पर करें गुलाब जल का इस्तेमाल
सामग्री: 100ml गुलाब जल, गुलाब के तेल की 8-10 बूंदें और लैवेंडर तेल की 8-10 बूंदें।
टोनर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: इन सभी सामग्रियों को स्प्रे बोतल में डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस टोनर को सुबह-शाम अपने चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें।
फायदा: गुलाब जल में एस्ट्रिंजेंट तत्व मौजूद होता है जो चेहरे के रोम छिद्रों को साफ और अतिरिक्त तेल को बाहर निकालकर उन्हें बंद कर देता है। साथ ही नमी प्रदान करता है।
#2
मॉश्चराइजिंग के लिए किया जा सकता है गुलाब जल का इस्तेमाल
सामग्री: तीन चम्मच शुद्ध गुलाब जल, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नारियल तेल
मॉश्चराइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले इन सभी सामग्रियों को एक बोतल में डाल लें। फिर बोतल को तब तक हिलाएं जब तक कि सभी सामग्रियां आपस में अच्छे मिल न जाएं। अब इसमें से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर रोजाना अपनी त्वचा पर लगाएं।
फायदा: अगर आप अपनी त्वचा को मॉश्चराइज करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
#3
क्लींजर के रूप में करें गुलाब जल का इस्तेमाल
सामग्री: स्प्रे बोतल, शुद्ध गुलाब जल और टिशू पेपर।
क्लींजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भर लें और इससे चेहरे पर तब तक स्प्रे करें जब तक कि पूरा चेहरा गीला न हो जाए। इसके बाद करीब 20-30 सेकंड ऐसे ही रहने दें और फिर टिशू पेपर से चेहरे को साफ कर लें।
फायदा: इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा और आप स्वयं को तरोताजा महसूस करेंगे।
#4
सनबर्न या टैनिंग क्रीम की तरह करें गुलाब जल का इस्तेमाल
सामग्री: तुलसी की 10-15 पत्तियां, 200ml गुलाब जल और एक स्प्रे बोतल।
क्रीम बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: पहले तुलसी के पत्तों को पीस लें और फिर उन्हें गुलाब जल में मिला दें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर करीब दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद प्रभावित जगह पर इससे रोजाना स्प्रे करें।
फायदा: यह सनबर्न के लक्षणों से तुरंत राहत दिलाने में सहायक है।