इन पांच हैक्स की मदद से करें कपड़ों की अच्छी देखभाल
अक्सर लोग मार्केट में जाकर अपनी पसंद के अनुसार कपड़े खरीद तो लाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में वे पुराने नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर कपड़ों को खरीदने के बाद उनकी देखभाल करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ऐसी समस्या से तुरंत छुटकारा मिल सकता है। चलिए आज हम आपको कपड़ों को नए जैसा बनाए रखने के कुछ बेहद दिलचस्प और आसान हैक्स बताने जा रहे हैं जिनके परिणाम आपको हैरान कर देंगे। आइए जानें।
कपड़ों के रंग को ऐसे फेड होने से बचाएं
कपड़ों को नया जैसा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उनके रंग को फेड न होने दिया जाए। इसके लिए पानी में नमक या सिरका घोलें और उसमें कुछ देर के लिए कपड़े को भिगो दें। इससे कपड़ों में चमक बरकरार रहेगी। इसके अलावा कपड़ों को तेज धूप में कभी न सुखाएं। हमेशा गीले कपड़ों को हैंगर में छांव में ही सूखने के लिए डालें। ऐसा करके कपड़ों को फेड होने से बचाया जा सकता है।
इस तरह कॉटन के कपड़ों को सिकुड़ने से बचाएं
जब कॉटन के कपड़ों को धोया जाता है तो वे सिकुड़ जाते हैं जिससे उनकी फिटिंग खराब हो जाती है। लेकिन अगर कॉटन के कपड़ों को सामान्य डिटर्जेंट की बजाय बेबी शैंपू से धोया जाए तो वे न ही सिकुड़ेंगे और न ही उनका रंग खराब होगा। इसके अलावा अगर आप कॉटन फैब्रिक से आउटफिट स्टिच करवाना चाहते हैं तो उसे पहले धोकर प्रेस कर लें। ऐसा करने से कपड़े को जितना सिकुड़ना होगा वह पहली बार में सिकुड़ जाएगा।
कपड़ों से रूएं हटाने की निंजा टेक्निक
कुछ फेब्रिक्स ऐसे होते हैं जिनमें एक-दो बार इस्तेमाल करने के बाद ही रूए आने लगते हैं जिससे कपड़े पुराने नजर आने लगते हैं। ऐसा ज्यादातर ऊनी और नायलॉन जैसे फैब्रिक्स के साथ ऐसा होता है। अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपके जिस आउटफिट में रूए उठ रहे हैं, उस पर रेजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आपके आउटपिट से रूए आसानी से हट जाएंगे और आपका आउटफिट नया जैसा ही लगने लगेगा।
कपड़ों की सिलवटें हटाने का आसान तरीका
कॉटन और सिल्क फैब्रिक के साथ सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि उनमें बहुत जल्दी सिलवटें पड़ने लगती हैं। इसके कारण कपड़ो से पुरानापन झलकने लगता है। लेकिन हर वक्त तो कपड़ों को प्रेस नहीं किया जा सकता। तो ऐसे में आप कपड़े को हैंगर में टांगे और स्प्रे बॉटल की मदद से जहां सिलवटें पड़ गई हैं वहां पानी का छिड़काव करें, फिर उस पर हेयरड्रायर फिरा दें। इससे तुरंत ही कपड़ो से सिलवटें हट जाएंगी।
हेयर स्ट्रेटनर से शर्ट के कॉलर को करें सीधा
अक्सर जब शर्ट्स को सही तरह अल्मारी में नहीं रखा जाता है तो उनका कॉलर मुड़ जाता है और शर्ट का पूरा लुक खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए आप शर्ट की कॉलर को हेयर स्ट्रेटनर की मदद से ठीक कर सकते हैं।