साहसिक खेलों के लिए मशहूर हैं ये 5 भारतीय जगहें
साहसिक खेल बेहद ही मजेदार होते हैं, जो पिछले कुछ सालों से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भारत में विभिन्न साहसिक खेल मौजूद हैं जहां युवा अपने साहसिकता के शौक को पूरा करने जा सकते हैं और तरह-तरह के खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आज हम आपको पांच भारतीय जगहों के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आप साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं।
कुल्लू में ले सकते हैं रॉक क्लाइंबिंग का आनंद
अगर आप रॉक क्लाइंबिंग ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू जिले की पार्वती घाटी बेहतरीन है। वहां के हाइकिंग ट्रेल्स बेहद खूबसूरत और लुभावने दृश्य देते हैं। यहां के पहाड़ों का बड़ा हिस्सा बर्फ से ढका होता है। ऐसे में रॉक क्लाइंबिंग के लिए गर्मियों का समय सबसे अच्छा माना जाता है। पार्वती घाटी 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और नौसिखियों के बीच पसंदीदा स्थल है।
अंडमान द्वीप समूह में की जा सकती है स्कूबा डाइविंग
स्कूबा डाइविंग साहसिक गतिविधियों को पसंद करने वालों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बता दें कि स्कूबा डाइविंग पानी के नीचे डाइविंग करने का एक खास तरीका है और इसके लिए अंडमान द्वीप समूह जाना बेहतरीन है। यहां शहर की भीड़-भाड़ से दूर आकर आप स्कूबा डाइविंग के जरिए समुद्री दुनिया का शानदार नजारा देख सकते हैं।
लद्दाख में करें माउंटेन बाइकिंग
अपने पथरीले मार्गों और ठंडी जलवायु के साथ लद्दाख सबसे ज्यादा ऊंचाई वाले माउंटेन बाइकिंग स्थलों में से एक है। लद्दाख के उबड़-खाबड़ इलाके में बाइकिंग करते हुए आपको एक अलग ही अनुभव मिल सकता है। यह जगह सालभर साहसिक खेलों के शौकीनों को आकर्षित करती है। हालांकि, अगर आप बाइकिंग सीखने के शुरुआती चरण में हैं तो माउंटेन बाइकिंग से पहले इसकी थोड़ी प्रेक्टिस जरूर कर लें।
रिवर राफ्टिंग के लिए जाएं ऋषिकेश
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अध्यात्म के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आप वाइट वॉटर राफ्टिंग का आंनद उठाना चाहते हैं तो यहां से कुछ ही दूर स्थित कोडियाला गांव की सैर कर सकते हैं। यहां की राफ्टिंग को काफी रोमांचक माना जाता है। इसके अलावा ऋषिकेश में आप बॉडी सर्फिंग से लेकर क्लिफ जंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
बीर बिलिंग में उठाएं पैराग्लाइडिंग का लुत्फ
बीर बिलिंग भारत के सबसे शानदार पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स में से एक है। यह जगह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है। हर मौसम में यहां सैलानियों और साहसिक खेलों के शौकीनों का तांता सा लग जाता है। यह स्थल प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम करता है। अगर आप यहां जाकर पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन है।