
पूर्वी लद्दाख के पास मिसाइल रेजिमेंट्स तैनात कर रहा चीन, हाईवे का निर्माण भी जारी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी विवाद के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास नए हाईवे बनाना शुरू कर दिया है। यही नहीं, वो यहां मिसाइल और रॉकेट रेजीमेंट्स भी तैनात कर रहा है।
इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि चीन शेल्टर, रोड कनेक्टिविटी और मौसम से सामंजस्य बैठाने में इस बार पिछली सर्दियों के मुकाबले अधिक तैयार है।
रिपोर्ट
चीन की कनेक्टिविटी हुई बेहतर, LAC तक पहुंचने में लगेगा कम समय
सूत्र ने बताया, "चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के विपरीत अक्साई चिन में नए हाईवे बनाना शुरू कर दिया है। उनकी कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और उन्हें LAC तक पहुंचने में अब इतिहास में सबसे कम समय लगेगा।"
सूत्रों के अनुसार, चीन बड़े पैमाने पर अपने सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रहा है और कशगर, गर गुंसा और होटन में पहले से मौजूद पुराने अड्डों के अलावा नई हवाई पट्टी भी बना रहा है।
जानकारी
तिब्बत में तैनात की गईं मिसाइल रेजिमेंट्स- रिपोर्ट
मिसाइल रेजिमेंट्स के बारे में सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना की मिसाइल और रॉकेट रेजिमेंट्स को बड़ी संख्या में तिब्बत में तैनात किया गया है और यहां गोपनीय शेल्टर भी बनाए गए हैं। चीनी सेना ने ड्रोन्स की तैनाती भी बढ़ा दी है।
भर्ती
तिब्बतियों को भर्ती करने की कोशिश कर रही चीनी सेना
सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना सीमा चौकियों पर तैनाती के लिए तिब्बतियों को भर्ती करने की कोशिश भी कर रही है और इसमें उसे सफलता मिलती हुई नजर आ रही है।
चीन 'भूमि के इन पुत्रों' का उन कठिन पहाड़ों पर इस्तेमाल करना चाहती है जहां आम चीनी सैनिकों को समस्याओं को सामना करना पड़ता है।
सूत्रों के मुताबिक इन तिब्बती सैनिकों को चीनी सैनिकों के साथ ही तैनात किया जाएगा।
पृष्ठभूमि
पिछले साल मई से LAC पर आमने-सामने हैं भारत और चीन
बता दें कि भारत और चीन पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में LAC पर आमने-सामने हैं। चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में आकर पोस्ट बनाने के बाद इस विवाद की शुरूआत हुई थी।
कुछ ही महीनों में ये विवाद पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग, गोगरा पोस्ट, देपसांग और पैंगोंग झील आदि में फैल गया।
कई दौर की बातचीत के बाद पैंगोंग झील और गोगरा पोस्ट से सेनाएं पीछे हट चुकी हैं, लेकिन बाकी जगह अभी भी टकराव जारी है।
अतिक्रमण
अरुणाचल प्रदेश में दो गांव बसा चुका है चीन
चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश में दो गांव भी बसा लिए हैं। पिछले दिनों ही सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए चीन के अरुणाचल प्रदेश में एक और गांव बसाने का खुलासा हुआ था।
NDTV द्वारा प्राप्त की गई इन तस्वीरों में लगभग 60 चीनी इमारतों का एन्क्लेव देखा जा सकता है। ये एन्क्लेव 2019 में ली गई तस्वीरों में यहां नहीं था, लेकिन सितंबर, 2021 की तस्वीरों में इसे यहां देखा जा सकता है।