जल्द होगा गुजरात चुनावों का ऐलान, 4 दिसंबर तक मतदान हो सकता है संपन्न
बीते दिन चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। माना जा रहा था कि हिमाचल के साथ गुजरात के चुनावों का भी ऐलान किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सूत्र बता रहे हैं कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही गुजरात चुनावों के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
4 दिसंबर तक हो संपन्न हो सकते हैं चुनाव
TOI ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव की संभावना है और 4 दिसंबर तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात चुनाव के नतीजे घोषित हो सकते हैं। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 तो गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को खत्म होगा। आमतौर पर ऐसे मामलों में एक साथ ही चुनाव होते हैं।
पिछली बार कब हुए थे चुनाव?
2017 में चुनाव आयोग ने 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश और 25 अक्टूबर को गुजरात चुनावों की घोषणा की थी। उस साल हिमाचल में 9 नवंबर और गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे। दोनों राज्यों के नतीजे 18 दिसंबर को आए।
एक साथ क्यों घोषित नहीं हुई तारीखें?
गुजरात के चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में एक साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से कुछ राज्यों के परिणामों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसी तरह आचार संहिता की अवधि लंबी हो जाती है।
नियमों को लेकर यह बोले कुमार
नियमों को लेकर कुमार ने कहा, "दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म होने के बीच 40 दिन का अंतर है। नियमों के अनुसार, यह 30 दिन या उससे कम होना चाहिए ताकि एक परिणाम दूसरे को प्रभावित न करे।" उन्होंने कहा, "मौसम जैसे कई कारक हैं। हम बर्फबारी शुरू होने से पहले हिमाचल में चुनाव कराना चाहते हैं। आयोग ने सभी से चर्चा की है और आचार संहिता की अवधि भी 70 दिनों से घटाकर 57 दिन कर दी है।"
गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
गुजरात में आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। पिछले 37 सालों में गुजरात में कांग्रेस और भाजपा ने ही शासन किया है और पिछले कुछ सालों से भाजपा ही गुजरात में सरकार चला रही है। हालांकि, पिछले साल कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वह सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।
हिमाचल में कब है चुनाव?
आयोग की घोषणा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। राज्य में इस बार 55 लाख से अधिक वोटर पार्टियों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।