नए साल की पार्टी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी स्टाइलिश
नया साल आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय है। इस खास मौके पर सभी लोग पार्टियां और मौज-मस्ती करते हैं। ऐसे में आप यह सोच रही होंगी कि इस बार नए साल की पार्टी में क्या पहनें, जिससे आकर्षक, ट्रेंडी और खूबसूरत दिखा जा सके। इस बारे में अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको नए साल की पार्टी के लिए पांच बेहतरीन आउटफिट आइडिया बताएंगे।
हरे टॉप के साथ ब्लैक रंग की टाइट्स
इस बार की नए साल की पार्टी में बेहतरीन लुक के लिए नेकलाइन और फूली हुई स्लीव्स के स्टाइल वाला शाइनिंग हरे रंग का टॉप चुनें। इसके अलावा पेप्लम-स्टाइल टॉप भी चुना जा सकता है। इन टॉप के साथ हाई राइज ब्लैक रंग की टाइट्स को पेयर करें और साथ ही स्टेटमेंट इयररिंग्स भी पहनें। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए एक क्लासिक ब्लैक जैकेट जरूर लें।
वन-शोल्डर ब्लैक जंपसूट
नए साल की पार्टी में फुल वेस्टर्न और आकर्षक दिखने के लिए वन-शोल्डर ब्लैक जंपसूट का चयन करें। यह एक बेहतरीन आउटफिट है, जो पार्टी के लिए बेहद आरामदायक है। यह आउटफिट बहुत ही क्लासी और स्लिम लुक देता है। इसके साथ क्रिस्टल कॉइन इयररिंग्स, नी-हाई बूट्स और मैचिंग क्लच के साथ पार्टी लुक को पूरा करें। इसके अलावा रात की पार्टी के लिए शोल्डर जैकेट पहनें और लाइट मेकअप करें।
ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट के साथ सीक्वेंस्ड स्कर्ट
पार्टी के लुक को और ठंड को ध्यान में रखते हुए ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट एक बेहतरीन विकल्प है। सबसे पहले अपने मनपसंदीदा रंग के ओवरसाइज्ड और आरामदायक स्वेटशर्ट को चुनें। इसके साथ मैचिंग करते हुए सिल्वर सीक्वेंस वाली मिडी स्कर्ट या फिर ब्लैक टाइट्स को चुना जा सकता है। अगर आप स्कर्ट चुन रही हैं तो गरम रहने और स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लैक स्टॉकिंग्स जरूर पहनें। इसके अलावा ब्लॉक हील्स और स्लिंग बैग के साथ लुक को पूरा करें।
ऊनी कुर्ती
नए साल की पार्टी के लिए अगर कोई महिला इंडो-वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती है तो काले या लाल रंग की स्टाइलिश ऊनी कुर्ती का चयन किया जा सकता है। ऐसी कुर्ती चुनें, जिसकी स्लीव्स और नेकलाइन्स पर एलिगेंट एम्बेलिशमेंट हो। कुर्ती को ब्लू जींस और क्रिस्टल बीडेड हाई-हील सैंडल के साथ पेयर करें। इसके अलावा एक छोटी सी बिंदी लगाएं और ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहनकर लुक को पूरा करें।
ब्लैक आउटफिट्स
लिटिल ब्लैक ड्रेस यानी LBD कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ऐसी ड्रेस बेहद स्टाइलिश दिखती है और मिनटों में पार्टी वाला लुक देती है। इस वजह से इस बार की नए साल की पार्टी के लिए इस काली ड्रेस को बेझिझक चुनें। फुल ब्लैक लुक अपनाने के लिए आउटफिट के साथ एक लंबा और ब्लैक रंग का ब्लेजर पहनें जिसमें गोल्डन बटन लगे हों। इन्हें क्लच और बूट्स के साथ पेयर करें और क्लॉ इयररिंग्स भी पहनें।