हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पांच लाख रोजगार और मुफ्त बिजली का वादा
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। 'प्रतिज्ञा पत्र' नामक अपने इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को 10 गारंटी दी हैं जिनमें पांच लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने से लेकर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे शामिल हैं। इसके अलावा गायों की खरीद पर सब्सिडी देने और दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने का वादा भी किया गया है।
पहली कैबिनेट बैठक में ही एक लाख सरकारी नौकरियों को मंजूरी देने का वादा
'हिमाचल, हिमाचलियत और हम' टैग लाइन वाले अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने रोजगार और युवाओं से संबंधित कई वादे किए हैं। पार्टी ने राज्य में उसकी सरकार आने पर पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है, जिनमें से एक लाख सरकारी नौकरियों को पहली कैबिनेट बैठक में ही मंजूरी दे दी जाएगी। मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी एक आजीविका योजना लागू करने का वादा किया गया है ताकि शहरी युवाओं को रोजगार मिल सके।
युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड बनाने का भी वादा
कांग्रेस ने युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाने का वादा भी किया है। इसके अलावा सभी सरकारी विभागों के खाली पदों पर तीन महीने के अंदर भर्ती करने का वादा भी किया गया है।
पुरानी पेंशन योजना शुरू करने और महिलाओं को पेंशन देने का भी वादा
आम जनता को राहत देने वाले वादों की बात करें तो कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने का वादा किया है। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये पेंशन देने की गारंटी भी दी गई है। पार्टी ने कोविड और नोटबंदी से प्रभावित हुए उद्योगों को विशेष पैकेज देने और न्यूनतम दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 500 रुपये करने का वादा भी किया है। भाजपा सरकार में ट्रांसफर हुए कर्मचारियों के ट्रांसफर भी रद्द किए जाएंगे।
किसानों से भी कई वादे, हर तरह के सेब के लिए तय होगी MSP
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी कई वादे किए हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर हर फसल और हर कैटेगरी के सेब के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया जाएगा। प्रति परिवार चार गाय तक की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी और गोबर को दो रुपये प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट और सोलन में फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए ये वादे
स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो मोबाइल क्लीनिक के जरिए हर गांव में मुफ्त इलाज प्रदान करने का वादा किया गया है। इसके अलावा सभी तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में हर विधानसभा में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने और हर नगर पालिका में एक सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण करने का वादा किया गया है। दूरदराज क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाले छात्रों को सुगम परिवहन प्रदान किया जाएगा।
नई नीतियों और आयोगों के गठन का भी वादा
अन्य वादों की बात करें तो कांग्रेस ने कई नए आयोग और नीतियां बनाने का ऐलान भी किया है। किसानों के लिए खेती एवं बागवानी आयोग और व्यापारियों के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। पार्टी ने कोल्ड स्टोरेज नीति और सेब निर्यात नीति बनाने का वादा भी किया है। टैक्सी परमिट की अवधि 10 साल से 15 साल की जाएगी और ट्रक-टैक्सी यूनियनों की मांगों पर तत्काल विचार किया जाएगा। पुलों-टनलों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है, हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने मुकाबले को कुछ हद तक त्रिकोणीय बना दिया है। अभी राज्य में भाजपा की सरकार है और वह सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी है।