फिटकरी से न सिर्फ त्वचा, बल्कि बालों और सेहत को भी मिल सकते हैं फायदे
फिटकरी एक क्रिस्टलीय पदार्थ होता है, जिसका स्वाद कसैला और खट्टा होता है। यह कई लाभकारी यौगिकों से भरपूर होता है। इसलिए इसका सौंदर्य और त्वचा की देखभाल के उत्पादों के लिए सदियों से किया जाता आ रहा है। हालांकि, इसके लाभ महज त्वचा तक सीमित नहीं है,बल्कि बालों और शरीर पर भी इसके सीमित इस्तेमाल का अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि फिटकरी क्या-क्या लाभ प्रदान करने में सक्षम है।
रूसी का कर सकती है प्राकृतिक इलाज
आजकल बाजार में रूसी यानी डैंड्रफ को दूर करने के लिए कई उत्पाद मौजूद हैं, लेकिन अधिकतर आर्टिफिशियल तत्वों से युक्त होते हैं, जो बालों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में उन उत्पादों पर पैसा बर्बाद करने की बजाय फिटकरी का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को साफ करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए शैंपू करने के बाद फिटकरी के घोल से सिर की थोड़ी मालिश करें, फिर पानी से सिर को धोएं
घाव को जल्द भरने में है प्रभावी
अगर कभी चोट लग जाए या उंगली या हाथ आदि पर थोड़ा कट लग जाए तो इनके घाव भरने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कारण है कि फिटकरी में अस्ट्रिन्जन्ट और हेमोस्टेटिक गुण होते है, जो घाव, कटने और मुंह के छालों को जल्द भरने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए गुनगुने पानी में थोड़ी फिटकरी मिलाएं, फिर इससे प्रभावित हिस्से को दिन में 2-3 बार साफ करें।
कील-मुंहासों का बन सकता है असरदार उपाय
फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण इसे कील-मुंहासों के खिलाफ एक शक्तिशाली घरेलू नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल करने के लायक बनाता है। यह मुंहासों पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है। लाभ के लिए पानी में थोड़ी फिटकरी मिलाकर इसे रूई से प्रभावित हिस्से पर लगाएं, फिर 20 मिनट के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
बदलते मौसम के दौरान होने वाली समस्याओं से रख सकती है सुरक्षित
बदलते मौसम के दौरान सर्दी-खांसी या फिर वायरल बुखार होना सामान्य बात है, लेकिन ये समस्याएं असहज महसूस कराने लगती हैं। ऐसे में इनका इलाज फिटकरी कर सकती है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। फिटकरी के इस्तेमाल से मौसमी एलर्जी से भी राहत पाई जा सकती है। लाभ के लिए एक चुटकरी फिटकरी और थोड़ी मिश्री को एकसाथ पीसकर चूर्ण बनाएं, फिर रोजाना सोने से पहले एक कप गर्म दूध के साथ आधा चम्मच इस चूर्ण का सेवन करें।
दांतों की सफाई के लिए है बेहतरीन
फिटकरी का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। अगर फिटकरी से मुंह की सफाई की जाए तो दांत की कैविटी और दांतों के टूटने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अतिरिक्त फिटकरी का इस्तेमाल माउथवॉश के तौर पर भी किया जा सकता है। इसका रोजाना इस्तेमाल प्लाक जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर है। माउथवॉश के लिए गुनगुने पानी में थोड़ी फिटकरी मिलाएं, फिर उससे कुल्ला करें।