ओला-उबर में यात्रा के दौरान खतरा महसूस होने पर महिलायें ऐसे सुनिश्चित करें अपनी सुरक्षा
हाल ही में बेंगलुरु में एक महिला को ओला से यात्रा करते समय उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था। इस महिला को ओला के ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने पर थप्पड़ मार दिया था। इस दुखद घटना के बाद लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं। यह सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न का पहला मामला नहीं है। महिलायें ओला-उबर में खतरा महसूस होने पर ऐसे अपनी सुनिश्चित कर सकती हैं।
अपने करीबियों को करें सूचित
सभी महिलाओं को ओला या उबर जैसी किसी भी कंपनी की कैब में बैठते ही राइड की जानकारी अपने करीबियों को भेज देनी चाहिए। अगर आपको कैब में असुरक्षित महसूस हो, तो तुरंत अपने किसी दोस्त, परिवार के सदस्य या करीबी को फोन करें। ऐसा करने से ड्राइवर को महसूस होगा की आप किसी से लगातार संपर्क में हैं और वह कोई गलत हरकत करने से डरेगा। हर भारतीय महिला को ये 5 हेल्पलाइन नंबर जरूर मालूम होने चाहिए।
खतरनाक स्थितियों में पैनिक बटन दबाएं
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए सतर्क रहना सबसे जरूरी है। अगर आपको यात्रा के दौरान कोई खतरा महसूस हो, तो पैनिक बटन दबा दें। उबर और ओला जैसे हर ऑनलाइन परिवहन ऐप पर लाल रंग में प्रदर्शित एक पैनिक बटन होता है। इसे दबाते ही आप उनकी आपातकालीन सेवा से संपर्क कर पाएंगी। अगर यह सेवा काम न करें, तो सहायता सेवा को समस्या की रिपोर्ट करें।
दोस्तों या परिवार वालों को भेजें गाड़ी का नंबर
कैब में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं के टिप्स में सबसे जरूरी कदम है दोस्तों, परिवार वालों या करीबियों को कैब की लोकेशन भेजना। इसके अलावा, खतरा महसूस होने पर आप अपने घर वालों को ड्राइवर की तस्वीर, मोबाईल नंबर और नाम भी बता सकती हैं। साथ ही कैब का नंबर करीबी लोगों को बताना भी जरूरी होता है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
पूरी घटना का बनाएं वीडियो
कई दफा शारीरिक शोषण या उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं के साथ हुई घटना पर लोग यकीन नहीं करते हैं। ऐसे में आपको कोई भी खतरा महसूस होने पर अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको लगे की कैब का ड्राइवर कोई गलत हरकत कर रहा है, तो तुरंत उसका वीडियो बनाएं। ध्यान रहे कि आप ड्राइवर का चेहरा जरूर रिकॉर्ड कर लें। यह वीडियो एक सबूत के तौर पर आपकी मदद करेगा।
पुलिस को मिलाएं फोन
कैब में असुरक्षित महसूस होने पर पुलिस को सूचित करना सबसे जरूरी होता है। इन दिनों सभी स्मार्ट फोन में इमरजेंसी नंबर या SOS बटन मौजूद होता है। इस बटन को दबाने या नंबर को मिलाने से सीधे पुलिस को फोन मिल जाता है। आप पुलिस को पूरी घटना बता सकती हैं और ड्राइवर का विवरण दे सकती हैं। अगर किसी कारण से कैब की कंपनी का पैनिक बटन नहीं काम करता तो SOS बटन मददगार साबित होगा।