त्यौहार पर चमकदार त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस मास्क
मानसून में सावन के बाद कई त्यौहार शुरू हो जाते हैं। ऐसे में खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं कि उनकी त्वचा चमकदार और खूबसूरत बनी रहें। हालांकि, त्यौहारों पर पहले ही बहुत-से खर्चे होने की वजह से लोग कम बजट में अपनी त्वचा की देखभाल करने के बारे में सोचते हैं। ऐसे में आइये आज हम आपको घर पर ही कम सामानों में 5 फेस मास्क बनाने की प्रक्रिया बताते हैं। इनसे आपकी त्वचा खिली-खिली रहेगी।
एलोवेरा और शहद का फेस मास्क
यह फेस मास्क चेहरे को हाइड्रेट करने और किसी भी तरह के मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर होगा कि आप इस फेस मास्क में ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं। एलोवेरा को इन 5 तरीकों से भी इस्तेमाल करें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस मास्क
फेस पैक के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं। अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर करीब 30 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें। गुलाब जल में pH संतुलन के गुण होते हैं और यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल का इन तरीकों से भी इस्तेमाल करें।
केला और शहद का फेस मास्क
सबसे पहले एक पके हुए केले को अच्छे से मसल लें और फिर उसमें शहद मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। केले के फेस मास्क के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस मास्क त्वचा को जवां और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। इससे त्योहार के समय आपकी त्वचा खिली-खिली रहेगी। बालों के देखभाल के लिए केले से ये 5 हेयर मास्क बनाएं।
खीरे का फेस मास्क
इसके लिए सबसे पहले आधे खीरे का रस निकाल लें और फिर कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखने और चमकदार बनाने में भी काफी प्रभावी है। इसके साथ ही इसके जूस से त्वचा को ठंडक मिलती है, जिससे सनबर्न की समस्या से भी राहत मिलती है।
पुदीना और दही का फेस मास्क
इसके लिए पुदीने के पत्तों को पीसकर उसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। पुदीना त्वचा को ठंडक देने में मददगार है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की खुजली और रूखेपन को रोकते हैं तो दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने, उसे पोषण देने और रंग को निखारने में मदद करता है।