
AI प्रतिभा की युद्ध में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल डीपमाइंड से कई कर्मचारियों को अपने साथ किया शामिल
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट भी अब कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रतिभा को बढ़ाने की होड़ में लग गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल डीपमाइंड से करीब 2 दर्जन AI विशेषज्ञों को अपनी टीम में शामिल किया है। इनमें अमर सुब्रमण्य, सोनल गुप्ता और एडम सैडोव्स्की जैसे वरिष्ठ इंजीनियर शामिल हैं। यह भर्ती अभियान माइक्रोसॉफ्ट के AI समूह के प्रमुख मुस्तफा सुलेमान के नेतृत्व में चल रहा है।
भर्ती
गूगल डीपमाइंड से सीधी भर्ती
AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट की यह आक्रामक रणनीति दर्शाती है कि वह गूगल जैसे प्रतिद्वंद्वियों से पीछे नहीं रहना चाहती। गूगल डीपमाइंड की टीम से इतने बड़े पैमाने पर सीधी भर्ती दर्शाती है कि AI टैलेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे कंपनियों के बीच तकनीकी होड़ और तेज हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट की यह कोशिश है कि वह अपने AI प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाए, जिससे वह बाजार में आगे रह सके।
नेतृत्व
OpenAI और इन्फैलेक्शन के बीच सेतु बना नया नेतृत्व
माइक्रोसॉफ्ट के AI समूह के प्रमुख सुलेमान पहले डीपमाइंड और फिर इन्फैलेक्शन में थे। उनके साथ उनके कई पुराने सहयोगी भी माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए हैं। जानकारों के मुताबिक, ये टीम अब माइक्रोसॉफ्ट के AI रिसर्च और प्रोडक्ट डिवेलपमेंट को बिल्कुल नया आकार दे रही है। OpenAI के साथ माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप पहले से ही मजबूत है, लेकिन अब अपनी इन-हाउस AI टीम को मजबूत बनाना उसकी अगली रणनीति है।
अन्य
AI प्रतिभा को लेकर कंपनियों में तेज होती जंग
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और OpenAI जैसी कंपनियों में अब AI एक्सपर्ट्स को लेकर सीधी स्पर्धा शुरू हो चुकी है। जो कंपनी ज्यादा बेहतर प्रतिभा ला पाएगी, वह तकनीकी रूप से आगे रह सकेगी। खासतौर पर जब जनरेटिव AI जैसे मॉडल तेजी से उभर रहे हैं, तब रिसर्च और डिवेलपमेंट में माहिर लोगों की जरूरत काफी बढ़ गई है। आने वाले समय में यह होड़ और तेज होगी, क्योंकि AI ही भविष्य की दिशा तय कर रहा है।