चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू उपाय
हर लड़की अपनी त्वचा की देखभाल करती है ताकि वह सुंदर दिख सके, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग जैसे लगते हैं। इसे हटाने के लिए लड़कियां थ्रेडिंग, ब्लीच, क्रीम आदि का सहारा लेती हैं। इससे कुछ समय के लिए बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके दर्दनाक और बजट के बाहर हो जाते हैं। ऐसे में आइये 5 ऐसे घरेलू नुस्खे जानते हैं, जिनसे इन समस्याओं से राहत मिल सकती है।
शहद, चीनी और नींबू का मिश्रण
सबसे पहले एक सॉस पैन में चीनी, शहद और नींबू का रस गर्म करें। एक लकड़ी की चम्मच से इसे लगातार चलाते रहे। जब यह वैक्स इतना गर्म हो कि त्वचा पर चिपक जाए, लेकिन उससे त्वचा जले नहीं, तब इसे चेहरे पर निर्धारित जगह पर लगाएं। इससे पहले चेहरे पर पाउडर जरूर लगा लें। इसके बाद चेहरे पर वैक्स स्ट्रिप लगाकर उसे बालों के उगने की उल्टी दिशा में एक झटके में खींच लें।
पपीता और हल्दी का मिश्रण
सबसे पहले कच्चे पपीते को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। अब करीब 2 चम्मच इस पेस्ट के साथ आधी चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां अनचाहे बाल हैं। इसे लगाने के करीब 20 मिनट तक मालिश करते रहें, फिर पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें। यहां जानिए पपीते के इस्तेमाल से त्वचा और बालों को मिलने वाले फायदे।
चीनी और नींबू का मिश्रण
सबसे पहले 2 चम्मच चीनी और 2 चम्मच नींबू के रस में 8-9 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को गर्म करें। इसके बाद जब यह पेस्ट थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे अनचाहे बालों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से हल्के-हल्के रगड़कर चेहरे को धो लें। गर्म चीनी बालों में चिपकती है न कि त्वचा पर, इसलिए जब सूखने के बाद इसे रगड़ा जाता है तो इससे बाल निकलने लगते हैं।
पपीता और एलोवेरा का मिश्रण
सबसे पहले 2 चम्मच पपीते के गूदे में आधी चम्मच हल्दी पाउडर और 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और इसे करीब 20 तक सूखने दें। इसके बाद इसे बालों के उगने की उल्टी दिशा में रगड़कर निकालें। अब चेहरे पर थोड़ा-सा एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा को इन तरीकों से इस्तेमाल करें।
केला और दलिया का मिश्रण
सबसे पहले 2 चम्मच दलिया और 1 पके हुए केले को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में 1 बार जरूर करें। बता दें कि चेहरे के लिए दलिया को प्राकृतिक रूप से स्क्रबर माना जाता है, इसलिए यह मिश्रण अनचाहे बालों को हटाने के लिए कारगर है।