Page Loader
ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला; 4 की मौत, गड्ढे में गिरा वाहन
ग्वालियर में कांवड़ियों के समूह को कार ने टक्कर मारी

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला; 4 की मौत, गड्ढे में गिरा वाहन

लेखन गजेंद्र
Jul 23, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर गिरवाई थाना क्षेत्र में शीतला माता मंदिर चौराहे पर हुआ है। कार की टक्कर से 6 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद वाहन भी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी कांवड़िये समरिया स्थित सीडना का चक गांव के रहने वाले हैं। वे मंगलवार रात को समूह में कांवड़ लेकर जा रहे थे। तभी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रही कार का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित हो गया। उसने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों को टक्कर मार दी और खुद भी गहरे गड्ढे में जा गिरा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वाहन के मालिक की पहचान हो गई है।

जांच

आपस में रिश्तेदार हैं मृतक

पुलिस ने बताया कि सावन में गांव के रहने वाले लोग उटीला के भदावना कुंड से कांवड़ भरकर लाते हैं और अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में चढ़ाते हैं। यह कई सालों से चल रहा है। मंगलवार को भी 16 लोगों का समूह जल लाने को निकला था। हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगाने की भी कोशिश की थी।