ओडिशा ट्रेन हादसे पर पाकिस्तान और रूस समेत कई देशों के नेताओं ने जताया शोक
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 260 से अधिक लोगों की मौत चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोगों का इलाज अभी भी जारी है। मौतों की संख्या के लिहाज से बालासोर ट्रेन हादसा भारत में हुए सबसे भीषण ट्रेन हादसों में एक है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं रूस, पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भी शोक जताया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जताया दुख
भारत में रूस के दूतावास ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। पुतिन ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने संदेश में लिखा, "इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" वहीं ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
जापान के प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'ओडिशा में रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है। जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं उन लोगों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने भी जताया शोक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी मृतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
पोप फ्रांसिस ने मृतकों के लिए की प्रार्थना
पोप फ्रांसिस ने ओडिशा रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी सवेंदनाएं व्यक्त की हैं। वेटिकन सिटी द्वारा जारी किए संदेश में कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है।
दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है फ्रांस- राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बाद राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में फ्रांस आपके साथ एकजुटता से खड़ा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।' वहीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी ओडिशा में हुए भीषण हादसे पर दुख जताया है।
और किन देशों ने जताया दुख?
भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने भी हादसे पर दुख जताया है। वहीं तुर्की, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), कनाडा, इटली समेत अन्य कई देशों ने विभिन्न माध्यमों के जरिए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
कैसे हुआ बालासोर ट्रेन हादसा?
हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले पटरी से उतर गई थी। इसका इंजन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया और पीछे की कुछ बोगियां तीसरे ट्रैक पर चली गईं। वहीं इसी ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जो तेज रफ्तार में ट्रैक पर पड़ी बोगियों से जा टकराई। भारतीय रेलवे ने इस भीषण ट्रेन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।