
कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन में सिलेंडर फटने से लगी आग, 65 की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लियाकतपुर शहर के पास तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने से कम से 65 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह हुई इस घटना में 42 लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों में बच्चें और महिलाएं भी शामिल हैं।
घायलों को लियाकतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बहावलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
हादसा
सिलेंडर फटने से लगी आग
यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने बताया कि सिलेंडर फटने के कारण ट्रेन में आग लगी।
उन्होंने कहा कि यात्री नाश्ता बना रहे थे, उसी समय सिलेंडर में धमाका हुआ और ट्रेन की तीन बोगियां आग की लपटों में समा गईं।
कुछ लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों में तबलीगी लोगों का समूह था, जो लाहौर जा रहा था। उनके पास सिलेंडर और चूल्हा था।
बचाव अभियान
राहत और बचाव अभियान में सेना भी शामिल
घटना की जानकारी मिलने पर बचाव टीम मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया।
सेना ने भी राहत अभियान में सहायता के लिए अपने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मौके पर भेजा है। सेना ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एक हेलिकॉप्टर भी मुहैया कराया है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को लियाकतपुर स्टेशन पहुंचाया गया और ट्रैक को दुरुस्त कर सेवाएं रोकी गई ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।
संवेदना
इमरान खान ने घटना पर दुख व्यक्त किया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के तुरंत इलाज के आदेश दिए हैं।
रेल मंत्री रशीद ने कहा कि ट्रेन और यात्रियों का बीमा था, जिससे आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक नाम से कई बोगियों की बुकिंग की गई थी। रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।