प्रधानमंत्री मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान रवाना हुए, बोले- वैश्विक चुनौतियों पर विचार रखूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को G-7 शिखर सम्मेलन समेत कुछ प्रमुख सम्मेलनों में भाग लेने के लिए जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। जाने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं जापान के हिरोशिमा में G-7 के सदस्यों और अन्य भागीदार देशों के साथ विश्व के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हूं।'
मोदी ने और क्या कहा?
मोदी ने कहा, 'किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी। इसमें मैं भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करूंगा। ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय बैठक और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक करने को लेकर भी उत्सुक हूं।' NDTV के मुताबिक, मोदी 6 दिवसीय यात्रा के दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह द्विपक्षीय बैठकों के अलावा 24 से अधिक वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।