Page Loader
IPL 2023 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रविंद्र जडेजा, साझा की तस्वीर
पत्नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (तस्वीर: ट्विटर/@imjadeja)

IPL 2023 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रविंद्र जडेजा, साझा की तस्वीर

May 16, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और जामनगर से विधायक उनकी पत्नी रिवाबा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ में खास कैप्शन लिखा। जडेजा ने लिखा, 'आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब। आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे।'

प्रदर्शन

IPL खेल रहे हैं जडेजा

जडेजा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने में व्यस्त हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ने अब तक 13 मैच की 9 पारियों में 19 की औसत और 127.88 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 मैच की 13 पारियों में 7.22 की इकॉनमी से 16 विकेट चटकाए हैं। रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं। पिछले साल हुए चुनाव में उन्हें जीत मिली थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर