ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई झंडी, 8,000 करोड़ रुपये की सौगात दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 8,000 करोड़ रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। 16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से पुरी के बीच 500 किलोमीटर का सफर 6.5 घंटे में पूरा करेगी। कार्यक्रम से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा नेता संबित पात्रा पुरी में जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।
जानिए किस दिन चलेगी ट्रेन और कितना होगा किराया
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन 20 मई से चलना शुरू होगी और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी। ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी। ट्रेन में 2 तरह के कोच, AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार, होंगे। पुरी-हावड़ा रूट पर AC चेयर कार का किराया 1,430 रुपये है, जिसमें 328 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,615 रुपये है, जिसमें 389 रुपये कैटरिंग चार्ज है।