Page Loader
बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

Feb 03, 2019
11:41 am

क्या है खबर?

बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बिहार के जोगबनी से दिल्‍ली आ रही ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और दो दर्जन से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों और घायलों की संख्या में और भी इज़ाफा हो सकता है। फिलहाल रेल अधिकारी और पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

ट्रेन हादसा

सुबह 4 बजे के आस-पास हुआ हादसा

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 4 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के AC कोच समेत 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। जिसके चलते हड़बड़ी में लोग बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और राहत-बचाव का काम जारी है। हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार व रेल मंत्रालय ने दुख ज़ाहिर किया।

ट्विटर पोस्ट

रेल मंत्रालय का ट्वीट

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा

NDRF और रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF की टीम और रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक घटनास्थल के पास रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है, लेकिन अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। हादसे के वक्त अंधेरा था, जिसके चलते हादसे के काफी देर बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया है।

मुआवज़ा

रेलवे ने किया मुआवज़े का ऐलान

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। वहीं रेलवे ने ट्रेन हादसे पर जांच के आदेश भी दे दिए हैं। रेलवे के मुताबिक हादसे से प्रभावित यात्रियों के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ने हादसे में 6 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की जानकारी दी।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय रेलवे ने जारी किए सहायता नंबर