Page Loader
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने वादों का पिटारा खोल दिया है (तस्वीर: एक्स/@NitishKumar)

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2025
10:26 am

क्या है खबर?

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी से अपने दांव तेज कर दिए हैं। गुरुवार को नीतीश ने एक्स पर घोषणा की कि 1 अगस्त से बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर कोई पैसा नहीं देना होगा। यह पूरी तरह मुफ्त होगी। इससे राज्य के 1.67 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इससे अधिक बिजली खर्च करने पर बिल देना होगा।

घोषणा

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

नीतीश ने एक्स पर लिखा, 'हमलोग शुरू से सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब तय किया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। साथ ही अगले 3 वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ देंगे।'

दांव

कर चुके हैं एक करोड़ नौकरी देने का वादा

इससे पहले 13 जुलाई को नीतीश ने ऐलान किया था कि राज्य में अगले 5 साल में 1 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। वर्ष 2020 में हमने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया था। इसी क्रम में 2025-2030 में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।'

ट्विटर पोस्ट

नीतीश कुमार का ऐलान