भारतीय रेलवे चलती ट्रेनों में मुहैया करवाएगा मसाज की सुविधा, जानें
गर्मी की छुट्टियों में ज़्यादातर लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं। कई लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो वहीं कई लोग हवाई यात्रा भी करते हैं। जो लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसका भारतीय रेलवे ख़ास ध्यान रखता है। इसी के तहत भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार चलती ट्रेनों में यात्रियों को मसाज की सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। आइए विस्तार से जानें।
इंदौर से प्रस्थान करने वाली 39 ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रस्ताव पश्चिमी रेलवे ज़ोन के रतलाम डिवीजन का एक प्रस्ताव था, जिस पर रेलवे ने अमल किया है। यह सुविधा इंदौर से प्रस्थान करने वाली 39 ट्रेनों में उपलब्ध करवाई जाएगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) के अलावा कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं।
इससे राजस्व में होगी वृद्धि
रेलवे के अधिकारी ने बताया, "रेलवे के इतिहास में यह पहली बार है कि हम चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए मसाज सेवा प्रदान करेंगे। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को भी जोड़ा जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि लगभग 20,000 यात्रियों से टिकटों की अतिरिक्त बिक्री के माध्यम से रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व और 90 लाख रुपये की अनुमानित वृद्धि प्राप्त होगी, जो सेवा प्रदाता होंगे।
पहले केवल विशेष ट्रेनों में उपलब्ध थी मसाज सेवा
बता दें कि अब तक केवल विशेष पर्यटक ट्रेनों जैसे 'पैलेस ऑन व्हील्स' और 'महाराजा एक्सप्रेस' में स्पा और मसाज की सुविधाएँ दी जाती थी। अब से सामान्य ट्रेनों में भी यात्री इसका लाभ ले सकेंगे।
सुबह 6 से रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी मसाज की सुविधा
रतलाम मंडल ने शुक्रवार को ट्रेनों में मसाज शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस और पेंच वैली एक्सप्रेस में मसाज की यह सुविधा 15 से 20 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगी। हर ट्रेन में तीन से पाँच प्रशिक्षित मसाज करने वाले मौजूद होंगे। मसाज की यह सुविधा सुबह 06:00 बजे से रात में 10:00 बजे तक उपलब्ध होगी।
मसाज के लिए क्या होगा शुल्क
ट्रेनों में मिलने वाली मसाज सेवा के शुल्क की बात करें तो गोल्ड स्कीम के तहत मसाज के 100 रुपये लिए जाएँगे। इसके तहत 15 से 20 मिनट तक जैतून या कम चिपचिपे तेल से मसाज किया जाएगा। जबकि, डायमंड स्कीम के तहत मसाज के 200 रुपये और प्लेटिनम स्कीम के तहत मसाज के 300 रुपये देने होंगे और इसमें तेल के साथ क्रीम और वाइप्स से मसाज किया जाएगा। मसाज करने वाले हर व्यक्ति का एक नंबर होगा।
सफल होने पर अन्य जगहों से भी शुरू की जाएगी सुविधा
अगर यह परीक्षण कामयाब होता है, तो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जम्मू, कटरा, हरिद्वार और देहरादून तक यह सेवा शुरू की जाएगी। अब देखना यह है कि इस सेवा का असर क्या होता है।